क्या आप अपनी वर्डप्रेस ब्लॉग से Google AMP Disable करना चाहते है? WordPress में Google AMP Setup करना बहुत आसान काम है लेकिन इसे disable करना बहुत ही कठिन है। बहुत सारे ब्लॉगर जिन्होंने अपने ब्लॉग पर Google AMP install किया लेकिन विभिन्न कारणों से इसे हटाने की भी कोशिश कर रहे हैं। यहाँ हम आपको बताएँगे WordPress से Google AMP Disable कैसे करें।
क्या हमें Google AMP Disable करना चाहिए
इस प्रश्न का जवाब पूरी तरह से आपकी ब्लॉग पर निर्भर करता है।
यदि आपने अपनी वर्डप्रेस ब्लॉग पर Google AMP इनस्टॉल किया है और इससे conversion rates पर negative प्रभाव पड़ा है, तो आपको अपनी वेबसाइट से Google AMP disable कर देनी चाहिए। यहाँ हम आपको स्टेप बताएँगे कि वर्डप्रेस ब्लॉग से Google AMP Disable कैसे करें।
तो चलिए शुरू करते है…
वर्डप्रेस से Google AMP Disable कैसे करें (वेबसाइट ट्रैफ़िक खोए बिना )
Accelerated Mobile Pages or AMP एक open source software है जो खासतौर पर मोबाइल यूजर के लिए बनाया गया है। AMP का मुख्य उद्देश्य user experience और आपकी website loading speed को improve करना है। फिर भी इसकी कई सारी खामिया है और सबसे बड़ी खामी आपकी earning इससे बहुत प्रभावित होती है।
सबसे पहले अपने वर्डप्रेस ब्लॉग में लॉग इन करें। फिर प्लगइन पेज पर जाकर AMP plugin को deactivate करें।
प्लगइन को Deactivate करते ही आपकी ब्लॉग पर AMP disable हो जाएगा।
SEO affect से बचने के लिए Redirects सेट करें
AMP plugin को Disable करने से आपकी ब्लॉग से AMP version remove हो जाएगी लेकिन सर्च इंजन से AMP URL no-index होने में सप्ताह से अधिक समय ले सकते है। ऐसे में जब कोई विजिटर सर्च इंजन से आपके AMP URL पर विजिट करेगा तो उसे 404 error का सामना करना पड़ेगा।
यहाँ हम Redirection प्लगइन की मदद से AMP URL को regular non-AMP pages पर redirect करेंगे।
सबसे पहले अपनी साईट में Redirection प्लगइन को इनस्टॉल करें। प्लगइन को इनस्टॉल करने के बाद Tools >> Redirection पर क्लिक करें और redirection setup करें।
Source URL field में निम्न code add करें
/(.*)\/amp
Target URL field में, आपको अपनी ब्लॉग URL निचे दी गयी फोर्मेट के अनुसार add करनी होगी।
http://example.com/$1
Example.com को अपने डोमेन नाम से replace करें। इसके बाद Add Redirect बटन पर क्लिक करें। आप उपर स्क्रीनशॉट में देख सकते है।
बस इतना ही…!
Redirect ठीक से काम कर रहा है या नहीं चेक करने के लिए, अब आप अपनी वेबसाइट की AMP pages पर विजिट करें।
आज इस पोस्ट मैंने आपको बताया ट्रैफ़िक खोए बिना वर्डप्रेस ब्लॉग से Google AMP Disable कैसे करें। छोटा सा निवेदन, अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
आपको ये पोस्ट भी पढने चाहिए:
- SEO Kaise Kare (22 SEO Tips in Hindi)
- WordPress Site Ko SEO Friendly Kaise Banaye
- High Quality Backlinks Kaise Banaye
- (21 Tips) Successful Blogger Kaise Bane
- WordPress Blog Ki Loading Speed Kaise Badhaye
- Blog Par Traffic Kaise Laye (54 तरीके)
- WordPress Website Ko Secure Kaise Kare
- SEO Friendly Article Kaise Likhe
- WordPress Website Mobile-Friendly Kaise Banaye
- Keyword Research Kaise Kare
- WordPress Par Website Kaise Banaye
- New Blog Ko Rank Kaise Kare Google Me
Arvind Singh says
yah mere liye bilkul helpful hai
Shivani Mishra says
Thanks, sir .this is very helpful blog
sushil kumar says
सर मैं जब से amp plugin को एक्टिवेट किया हूं तब से मेरा article गूगल सर्च काउंसिल में index नहीं हो पा रहा है amp version invalid लिखकर आता है। इसके मतलब क्या हुआ क्या इसका कोई सलूशन है आपके पास
Rahul shakya says
Thankyou sir it’s working.. mujhe bhi bahut jyada problem face karna pad raha tha AMP ki wajah se
Sanjay Singh says
Very Good Information Sir Ji