Hindi Typing करना कोई बड़ी बात नहीं है आप अपनी कंप्यूटर में आसानी से Hindi Typing कर सकते है।
अगर आप हिंदी में ब्लॉग, न्यूज़, स्टोरीज या आर्टिकल लिखते है और तलाश आर्टिकल की तलाश कर रहे है हिंदी टाइपिंग कैसे करे…. तो आप बिलकुल सही जगह पर है।
आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा English Keyboard से Hindi Typing कैसे किया जाता है।
तो चलिए शुर करते है…
कंटेंट की टॉपिक
Hindi Me Typing Kaise Kare
अगर आप हिंदी टाइपिंग करना चाहते है, तो Google Input Tools सबसे अच्छा Hindi Typing Online Software है।इसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से हिंदी टाइपिंग कर सकते है। इस टूल में आप जो भी Hinglish में लिखेंगे वह Hindi में Convert हो जाएगा।

अतः हिंदी टाइपिंग के लिए सबसे पहले गूगल Google Input Tools वेबसाइट पर विजिट करें। इसके बाद Try It Out आप्शन पर क्लिक करें फिर ड्राप डाउन मेनू से Hindi सेलेक्ट करे।

अब आप Box में जो भी Hinglish में लिखेंगे वह हिंदी में बदल जायेगा। इसके अलावा Google Input Tools Chrome extension को डाउनलोड करके आसानी से Hindi Type कर सकते है।
सबसे पहले अपनी Chrome ब्राउज़र ओपन करें फिर Google Input Tools extension को इनस्टॉल करने के लिए Add To Chrome पर क्लिक करें।

इनस्टॉल करने के बाद Google Input Tools extension आइकॉन फिर Extension Options पर क्लिक करें।

अब आपके सामने एक नई विंडो ओपन होगी जिसमें आपको Language का सेटअप करना होगा। बस आपको अपनी Hindi Language सेलेक्ट करनी होगी।

अब आप उस पेज को ओपन करें जहाँ आप हिंदी में टाइपिंग करना चाहते है।

Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare
सबसे पहले अपने फोन में प्लेस्टोर से Google Indic Keyboard App इनस्टॉल करें।

इनस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करें फिर Enbale In Settings पर क्लिक करें फिर Google Indic Keyboard keyboard को enable करें।

इसके बाद “Select Input Method” आप्शन पर क्लिक करें। फिर English & Indic Languages Google Indic Keyword पर क्लिक करें।


सारी सेटिंग्स करने के बाद आपको Languages लंगुआ(Hinglish & Hindi) सेलेक्ट करनी होगी। निचे दिए गए स्क्रीनशॉट को फोलो करें।


बस हो गया …! आप हिंदी में टाइपिंग कर सकते है।
आशा है इस पोस्ट ने आपको कंप्यूटर और मोबाइल में हिंदी टाइपिंग करने का तरीका जानने में मदद की। छोटा सा निवेदन, अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
इसे भी पढ़ें:
mai ek hindi typist hun
kya mujhe aapki article typing ke liye kaam mil sakta hai !
Nice post sirji super👌👌👌👌