जब कोई आपको फॉलो करता है लेकिन आप उन्हें अपनी पोस्ट नही देखने देना चाहते है, तो आप उन्हे अपने follower लिस्ट से remove कर सकते है।
इसके अलावा यदि कोई स्पैम अकाउंट जो आपकी रेपुटेशन को नुकसान पहुंचा सकते हैं, इसलिए ऐसे अकाउंट से छुटकारा पाने के लिए हमेशा अपने फॉलोअर लिस्ट को देखते रहना चाहिए।
यदि आप खुद को ऐसी स्थिति में पाते हैं, जहां आपको इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स को हटाने की जरूरत है, तो यहां बताया गया है इंस्टाग्राम पर followers remove कैसे करें।
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स हटाने के लिए अपनी प्रोफाइल पर जाएं और Followers पर टैप करें। आप जिस भी यूजर को अपनी follower list से हटाना चाहते हैं, उसके आगे दिखाई देने वाले Remove बटन पर क्लिक करें।
जब आप Instagram पर किसी फ़ॉलोअर को हटाते हैं तो क्या होता है?
जब आप इंस्टाग्राम पर किसी को अपनी फॉलोअर लिस्ट से हटाते हैं, तो आप उन्हे आपको अनफॉलो करने के लिए मजबूर करते हैं और उन्हे इसके बारे में पता भी नही चलता है।
जब आप उन्हे अपनी follower list से remove करते है, तो वे आपकी पोस्ट नही देख पाएंगे। यदि आपका इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट पर सेट है, तो उन्हें आपको फिर से फॉलो करने के लिए Request करना होगा।
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे हटाएं
अगर आप इंस्टाग्राम पर किसी यूजर को अपनी फॉलोअर लिस्ट हटाना चाहते है, तो आप इसे अपनी प्रोफाइल या यूजर की प्रोफाइल से कर सकते हैं। उस यूजर को इसके बारे में पता नही चलता कि उन्हें फॉलोअर लिस्ट से हटा दिया गया है।
अपने प्रोफाइल पेज से इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे हटाएं
अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर जाएं और अपने फॉलोअर्स काउंट पर टैप करें। आप जिस भी फॉलोवर्स को हटाना चाहते हैं, उसके आगे स्थित Remove बटन पर टैप करें।

Follower’s profile से इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे Remove करें
उस यूजर के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर जाएं जिसे आप अपनी फॉलोअर लिस्ट से remove करना चाहते हैं। ऊपर दाईं ओर ⠇बटन दबाएं, फिर Remove follower पर टैप करें।

आज इस पोस्ट में मैंने आपको बताया इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स Remove कैसे करें। छोटा सा निवेदन अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई हो तो इसे शेयर करना ना भूलें।
इंस्टाग्राम से जुडी आर्टिकल:
- Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently
- इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ाएं
- इंस्टाग्राम रील्स वीडियो वायरल कैसे करे?
- इंस्टाग्राम डिलीट फोटो को वापस कैसे लाये
- इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे छुपाएं
- इंस्टाग्राम पर कमेंट कैसे डिलीट करें
- Instagram पर किसी को Mute या Unfollow कैसे करें
- इंस्टाग्राम पर किसी को कैसे ढूंढें
Leave a Reply