यदि आप चाहें, तो अन्य यूजर की कंटेंट को अपने फ़ीड से हटा सकते है (म्यूट या अनफ़ॉलो कर सकते हैं)… और ऐसा करना बहुत आसान है। यह आर्टिकल आपको जानने में मदद करेगा Instagram पर किसी को Mute या Unfollow कैसे करें।
क्या आप इंस्टाग्राम पर किसी को mute या unfollow करना चाहते है? Instagram पर तरह तरह की फोटो और वीडियो देखने को मिलती है। लेकिन अगर आप किसी यूजर की वीडियो को देख देखकर बोर हो गए है या वह यूजर अत्यधिक मात्रा में फोटो वीडियो पोस्ट कर रहा है और उन्हे mute या unfollow करना चाहते है, तो आप ऐसा कर सकते है।
आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा Instagram पर किसी को Mute या Unfollow कैसे करें।
इंस्टाग्राम पर किसी को म्यूट करने के लिए उनके इंस्टाग्राम पेज पर जाएं। फिर Following >>Mute पर क्लिक करें। इंस्टाग्राम पर किसी को अनफॉलो करने के लिए उनके इंस्टाग्राम पेज पर जाएं। इसके बाद Following >> Unfollow पर क्लिक करें।
इंस्टाग्राम पर किसी को म्यूट करने का क्या मतलब है?
इंस्टाग्राम पर किसी को म्यूट करना किसी से “ब्रेक लेना” जैसा ही है। आप अन्य यूजर को म्यूट कर सकते हैं, और अन्य यूजर को भी आपको म्यूट करने का अधिकार है।
आप लोगों को तब म्यूट करते हैं जब आप उन्हें अनफ़ॉलो या ब्लॉक करके उन्हें पूरी तरह से उनसे अलग नहीं होना चाहते हैं, लेकिन आपको इंस्टाग्राम पर उनसे ब्रेक लेने की आवश्यकता होती है।
इंस्टाग्राम पर किसी को कैसे म्यूट करें
उस यूजर के इंस्टाग्राम पेज या अकाउंट पर जाए, जिसे आप म्यूट करना चाहते हैं। उसके बाद, Following >> Mute ऑप्शन पर क्लिक करें।
इंस्टाग्राम पर किसी को अनफॉलो कैसे करें
इंस्टाग्राम पर किसी को अनफॉलो करना उतना ही आसान है जितना कि किसी को म्यूट करना। उस यूजर के इंस्टाग्राम पेज या अकाउंट पर जाएं जिसे आप अनफॉलो करना चाहते हैं। इसके बाद Following बटन पर टैप करें, फिर Unfollow पर क्लिक करें।
इस पोस्ट में मैंने आपको बताया Instagram पर किसी को Mute और Unfollow कैसे करें। छोटा सा निवेदन अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई हो, तो इसे शेयर करना न भूलें।
आपको यह पोस्ट भी पढना चाहिए:
Jitu says
Following delete kar na he mujhe bhuot kosis keya hnu lekin nehni ho rahe