आज इस आर्टिकल में मैंने बताया है ITR File क्या है और कैसे भरे।
क्या आप भी जानना चाहते है ITR File क्या है और कैसे भरे तो आप बिल्कुल सही ब्लॉग आर्टिकल पढ़ रहे है। आज इस आर्टिकल में मैंने इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल क्या है और ऑनलाइन ITR File कैसे भरते है इसके बारे में विस्तार से बताया है।
बहुत से लोग जानना चाहते है ITR File क्या है और कैसे भरे, यदि आपको भी इसके बारे में जानकारी नहीं है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाली है। इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल के बारे में पूरी जानकारी बताने वाला हु।
कंटेंट की टॉपिक
ITR फाइल क्या होता है?
बहुत से लोगो के मन में सवाल आता है की ITR फाइल क्या होता है तो आपके जानकारी के लिए बता देना चाहता हु आप अपनी आमदनी का जो हिस्सा टैक्स के रूप में सरकार को देते है उसे ही ITR फाइल कहा जाता है। ITR का फुल फॉर्म इनकम टैक्स रिटर्न होता है।
यदि आप सालाना आप ढाई लाख (2.5 Lakh) या इससे ज़्यादा कमाते है तो आपको इसकी जानकारी सरकार को आइटीआर (ITR) फाइल के माध्यम से जरूर देना चाहिए। ITR फाइल सबमिट करने के बहुत सारे फायदे है आपको फ़्यूचर में होम लोन, पर्सनल लोन लेने में बहुत मदद मिलती है।
आप अपना ITR फाइल ऑनलाइन सरकार के पास सबमिट कर सकते है। ऑनलाइन ITR फाइल कैसे सबमिट करते है इसकी जानकारी मैंने इस आर्टिकल में नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया है।
ITR फाइल कैसे भरे ऑनलाइन
यदि आप भी अपना ITR फाइल ऑनलाइन भरना चाहते है तो आप यह काम घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से कर सकते है। चलिए आपको स्टेप बाय स्टेप बताता हु ITR फाइल कैसे भरते है –
1. इनकम टैक्स की वेबसाइट को खोले
सबसे पहले कंप्यूटर ब्राउजर में इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है। आपकी सुविधा के लिए मैंने इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट लिंक दे रखी है, आप उसपर क्लिक करके वेबसाइट पर जा सकते है – https://incometaxindiaefiling.gov.in/
2. अकाउंट क्रिएट करे
वेबसाइट ओपन होने के बाद सबसे पहले आपको ITR फाइल सबमिट करने के लिए अकाउंट बनाना होगा। अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आप Register youself ऑप्शन पर क्लिक करे।
अब अकाउंट क्रिएट करने के लिए यूज़र टाइप सिलेक्ट करे, यदि आप खुद से टैक्स भरना चाहते हो तो Individual को सिलेक्ट करके कंटिन्यू पर क्लिक करे।
इसके बाद अपना पैन नम्बर, फर्स्ट नेम, लास्ट नेम, डेट ओफ़ बर्थ और रेज़िडेंट सलेक्ट करके continue पर क्लिक करे। इसके बाद आपका अकाउंट क्रिएट हो जायेगा।
3. अकाउंट लॉगिन करे
अकाउंट क्रिएट होने के बाद आप यूजर आईडी, पासवर्ड, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड डालकर अपना ITR अकाउंट लॉगिन करे।
4. E-File सेक्शन में Income Tax Return ऑप्शन को चुने
जैसे ही आप अकाउंट लॉगिन करेंगे तो वेबसाइट में ऊपर टॉप बार में आपको E-File ऑप्शन दिखाई देगा आप उसपर क्लिक करके पॉपअप मेनू से Income Tax Return ऑप्शन को चुने।
5. अस्सेमेंट ईयर और ITR Form सिलेक्ट करे
अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहा आपको पैन कार्ड नम्बर इंटर करके अस्सेसमेंट ईयर चुने और आइटीआर फॉर्म सलेक्ट करे। इसके बाद सब्मिशन मोड सिलेक्ट करके वेरिफिकेशन टाइप में आधार ओटीपी चुने। फिर I want to use पे टिक करे और फिर कंटिन्यू पे क्लिक करे।
- पैन कार्ड सलेक्ट करे
- Assessment Year चुने
- ITR Form सलेक्ट करे
- File टाइप में Original/Revised Return चुने
- Submission mode में submit ऑनलाइन को चुने
- और Continue पे क्लिक करे
6. अब ITR Form भरे
इसके बाद ITR फॉर्म भरने की बारी आती है। इस फॉर्म में आपको सात कोलम मिलेंगे जैसे की instructions, part a general information, tax details इत्यादि। इसलिए फॉर्म भरते समय सभी जानकारी को ध्यान से पढ़े और सभी जानकारी को सही सही भरे।
7. फॉर्म सबमिट करे
फॉर्म में सभी जानकारी को सही सही भरने के बाद फॉर्म को एक बार अच्छे से चेक करे की आपके द्वारा भरी गई जानकारी में कही गलती तो नही है। फॉर्म अच्छे से चेक करने के बाद Submit पर क्लिक करे।
8. ITR फ़ाइल वेरिफ़ाई करे
ITR फॉर्म सबमिट करने के बाद अब आपको इसे वेरिफ़ाई भी करना होता है। आईटीआर फाइल वेरीफाई करने के दो तरीक़े है एक तो आप आइटीआर फ़ाइल की फ़िज़िकल कॉपी को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भेज सकते है जो बैंगलोर में है। लेकिन सबसे आसान तरीका है ऑनलाइन e-verify करना। आप सिम्प्ली वेरीफाई पे क्लिक करे फिर आपके फ़ोन में एक कोड आएगा उसे इंटर करे और आईटीआर फाइल वेरीफाई हो जायेगा।
- Dashboard पे क्लिक करे
- View return/form पे क्लिक करे
- Income tax return पे क्लिक करे
- अब फ़ाइल करे ITR के Ack. No. नीचे मिलेगा
- E-Verify पे क्लिक करे
- Aadhar otp पे क्लिक करे
- Generate aadhaar otp पे क्लिक करे
- अब ओटीपी डाले और I Agree को सिलेक्ट करके सबमिट पर क्लिक करे
आखिर सोच – आइटीआर फ़ॉर्म कई तरह के होते है जैसे कि आइटीआर 1 (ITR 1), आइटीआर ITR 2 , ITR 3, ITR 4 सभी लोगो के लिए आईटीआर फाइल अलग अलग होती है, मतलब बिज़्नेस करने वाले लोगो के लिए अलग आईटीआर फॉर्म है, जॉब करने वाले लोगो के लिए अलग आईटीआर फॉर्म होती है।
इसलिए अगर आईटीआर फॉर्म भरने में कोई दिक़्क़त आ रही है तो ऐसे में आप किसी सीए यानी की चार्टेड अकाउंटंट (Charted Accountant) की मदद ले सकते है।
आज इस आर्टिकल में मैंने बताया ITR File क्या है और कैसे भरे, उम्मीद करता हु इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको आईटीआर फाइल के बारे में अच्छे जानकारी हो गई होगी। अगर इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ फेसबुक, व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करे।
आपको यह भी पढना चाहिए:
- अपना सिबिल स्कोर कैसे चेक करें
- गाड़ी किसके नाम है कैसे पता करें
- आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेक करें
- आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं कैसे पता करें
- आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें
- खोए हुए पैन कार्ड का नंबर कैसे निकाले
- आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे बनाएं
- गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कैसे चेक करे ऑनलाइन
Leave a Reply