क्या आप जानना चाहते हैं कि Paytm Credit Card Apply Online कैसे करें, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है। आज इस आर्टिकल में हम बिल्कुल आसान तरीके मे बताएंगे Paytm credit card के लिए apply कैसे करें तो चलिए शुरू करते है।
आगे बढ़ने से पहले चलिए जान लेते है पेटीएम क्रेडिट कार्ड क्या है…
Paytm Credit Card Kya Hai
हाल में में पेटीएम SBI के साथ साझेदारी करके अपने सभी यूजर्स को क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करा रहा है। और आप इस सर्विस को भी Paytm SBI Credit Card के तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
जैसे आप अन्य बैंकों के क्रेडिट कार्ड को यूज करते हैं वैसे ही आप इस क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते हैं एवं जरूरत पड़ने पर इंटरनेशनल पेमेंट भी कर सकते हैं। इसके अलावा आप पेटीएम क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से Paytm mall, big bazaar, या किसी भी मॉल में शॉपिंग के बाद पेमेंट कर सकेंगे। इसके अलावा Paytm SBI credit card से आप जितने भी खरीदारी करेंगे उन हर खरीदारी में आपको पांच परसेंट का कैशबैक मिलता रहेगा।
अगर आप का पेटीएम क्रेडिट कार्ड कहीं खो जाता है या खराब हो जाता है तो आप इसे लॉक या अनलाॅक भी कर सकते हैं। इसके अलावा कार्ड डैमेज हो जाने पर आप दूसरा कार्ड भी मंगा सकते हैं।
Paytm Credit Card Apply Online Kaise Kare
अगर आप Paytm credit card online apply करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास पहले से Paytm mobile application होना चाहिए और उसपर आपका अकाउंट verify होना चाहिए तभी आप apply कर सकते है।
ध्यान रहे आपके पेटीएम ऐप में वही मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए जो आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर है अगर ऐसा नहीं है तो आप पहले अपने पेटीएम में मोबाइल नंबर को चेंज करे।
इसके अलावा आप का पेटीएम ऐप updated होना चाहिए और आपके पेटीएम में KYC होना जरूरी है अगर आपने अपने पेटीएम में केवाईसी नहीं करा रखा है तो आप किसी नजदीकी पेटीएम स्टोर पर जाकर KYC जरूर करे।
यहां से पढ़े Paytm credit card online apply कैसे करे:
- सबसे पहले पेटीएम ऐप को ओपन करें और नीचे show more ऑप्शन पर क्लिक करे
- उसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहा Paytm credit card का ऑप्शन मिलेगा आप उसपर क्लिक करे और apply now पर क्लिक करे।
- उसके बाद आपको अपने बारे में कुछ जानकारी देनी होगी जैसे:- अपना नाम, PAN card number, Date of birth, gander और occupation
- सभी जानकारी सबमिट करने के बाद एक मैसेज दिखेगा Thanks for your interest in Paytm SBI card we will notify you shortly
- अब आपका Paytm SBI credit card के लिए अप्लाई हो चुका है अब पेटीएम आपके ट्रांजैक्शन और क्रेडिट स्कोर के हिसाब से तय करेगा कि आप इसके लिए एलिजिबल है या नहीं।
- उसके बाद पेटीएम के तरफ से आपके पेटीएम अकाउंट में रजिस्टर ईमेल पर एक मेल आएगा जिसमे बताया जाएगा कि आप इसके लिए एलिजिबल है।
यहां तक हमने Paytm Credit Card Apply Online कैसे करें का प्रोसेस जान लिया चलिए अब हम जानते है पेटीएम क्रेडिट कार्ड उपयोग करने के फायदे क्या है।
Paytm Credit Card Use करने के फायदे
- Credit card fraud से निपटने के लिए इसमें आपको ₹1,00,000 रुपये insurance cover दिया जाता है। अगर आपके साथ एटीएम फ्रॉड जैसी कोई घटना हो जाती है तो Paytm और SBI मिलकर आपको ये insurance कि राशि देती है।
- Travel, Movie और Mall जैसे जगह पर आप पेटीएम क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है तो आपको 3% Cashback दिया जाता है।
- अगर आप ऑनलाइन पेटीएम क्रेडिट कार्ड से कहीं भी पेमेंट करते है तो आपको 1% का cashback प्राप्त होता है।
Conclusion – दोस्तो आज इस आर्टिकल में हमने बताया पेटीएम क्रेडिट कार्ड क्या है, पेटीएम क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करे और पेटीएम क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने के फायदे क्या है। हम उम्मीद करते है हमारी आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी।
अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आई हो तो इसे शेयर करना न भूले धन्यवाद…
इसे भी पढ़ें:
Chotelal says
Paytm credit card banbana hy ser
Sk kamrul ali says
Paytm credit card kese banaye