SEO Friendly URL Kaise Banaye:- किसी भी साइट के लिए SEO Friendly URL बनाना बहुत जरूरी है। साथ ही यह एक Google Ranking Factor है। यदि आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर URL को अच्छी तरह से ऑप्टिमाइज़ करते है, तो पेज टाइटल की तरह यह सर्च इंजन को समझने में मदद करता है आपकी कंटेंट किस बारे में है।
आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा एक SEO Friendly URL कैसे बनाये, तो चलिए शुरू करते है और जानते है SEO के लिए एक अच्छा URL क्या है?
कंटेंट की टॉपिक
SEO Friendly URL Kaise Banaye – SEO के लिए एक अच्छा URL क्या है?
URL optimizations एक बहुत ही आसान टास्क है। यह आपके कंटेंट को और अधिक SEO friendly बनाता है और सर्च इंजन को कंटेंट बेहतर तरीके से समझने और रैंक करने में मदद करता है।
अपनी URL में Keyword का उपयोग करें
URL में Keyword डालना बहुत जरूरी है। अतः URL में अपनी main keyword जरूर उपयोग करें। साथ ही इसे URL के शुरुआत में रखने की कोशिश करें। लेकिन एक बात का ध्यान रखें URL में अपनी keyword को रिपीट न करें इसे keyword stuffing कहा जाएगा। गूगल इसे बिल्कुल पसंद नहीं करता है।
Words Separate के लिए Dash (-) का उपयोग करें
Search engine optimization और user readability के हिसाब से यह बहुत जरूरी है। अपने URL में word spacing के लिए Dash (-) का उपयोग करें। कभी भी underscore (_) का उपयोग न करें। क्योंकि underscore से separate की गयी words को एक word ही माना जाता है।
अपनी URL को छोटा रखें
जितना हो सकें अपने URL को छोटा रखें। साथ ही यह descriptive होनी चाहिए। छोटा URL पढ़ने और लिखने में आसान होते है। यदि URL में बहुत सारे वर्ड एक जैसे होते है, तो यह keyword stuffing माना जायेगा और आपके रैंकिंग गिरने का कारण बन सकते है।
आप अपने URL के लिए 4 से 5 words का उपयोग कर सकते है। यदि आप इससे ज्यादा करते है, तो आपकी URL सर्च रिजल्ट में पूरी दिखाई नही देगी।
अपने URL में Folder/Category की संख्या को Limit रखें
एक SEO Friendly URL में Unnecessary folder नहीं होना चाहिए। अतः अपने URL में जरूरी फोल्डर और केटेगरी का उपयोग करें। मैं आपको URL में Folder/Category दिखाने की जगह केवल Post URL दिखाने की सलाह दूंगा।
Not optimize – https://example.com/wordpress/guide/post-url/
Optimize – https://example.com/wordpress/post-url/
अपने URL में हमेशा Lowercase Letter का उपयोग करें
मुझे उम्मीद है आप अपनी URL में lowercase letter का ही उपयोग करते होंगे। फिर भी मैंने सोचा इसे यहां mention कर दूं।
यह बहुत जरूरी है यदि आप अपनी URL में Uppercase letters का उपयोग करते है, तो यह कुछ सर्वर पर redirect या error का कारण बन सकती है।
SEO Friendly URL Structure का उपयोग करें
अपनी ब्लॉग पोस्ट के लिए SEO Friendly URL Structure का उपयोग करें ताकि सर्च इंजन आपके टॉपिक को आसानी से समझ सकें। यदि आप एक वर्डप्रेस यूजर है, तो आपको इसपर ध्यान देने की जरूरत है।
WordPress का Default URL Structure SEO Friendly नहीं है और यह कुछ इस तरह दिखता है।
https://domain.com/?p=123
लेकिन चिंता न करें आप इसे आसानी से SEO friendly URL में बदल सकते हैं। आपको बस Settings >> Permalinks आप्शन पर क्लिक करना है और “Post name”सेलेक्ट करना है।
https://www.domain.com/sample-post/
SEO Friendly URL बनाने के बारे में Quick Tips:
- अपनी URL में Keyword का उपयोग करें।
- URL में Keyword Stuffing न करें।
- URL में अपनी Keyword को शुरुआत में डालने की कोशिश करें।
- Words Separating के लिए Dash (-) का उपयोग करे।
- URL को छोटा और Readable रखें।
- URL में Folder/Category की संख्या को Limit रखें।
- अपने URL में हमेशा Lowercase Letter का उपयोग करें।
- SEO Friendly URL Structure का उपयोग करें।
आज इस पोस्ट में मैंने आपको बताया SEO के लिए एक अच्छा URL क्या है, छोटा सा निवेदन अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई हो तो इसे शेयर करना ना भूलें।
आपको यह आर्टिकल भी पढना चाहिए:
- Website Ki Google Ranking Improve Kaise Kare
- SEO Kaise Kare (22 SEO Tips in Hindi)
- High Quality Backlinks Kaise Banaye
- Domain Authority Kaise Badhaye
- Keyword Research Kaise Kare
- SEO Friendly Article Kaise Likhe
- (21 Tips) Successful Blogger Kaise Bane
- 54 Ways Website Ki Traffic Kaise Badhaye in Hindi
- New Blog Ko Rank Kaise Kare Google Me
- Old Blog Posts Update कैसे करें
- On Page SEO in Hindi
- Internal Linking क्यों और कैसे करें
- Website Ko Google Me Fast Index Kare
All top Today says
Very nice post, thanks
Rahul says
Sir blogger par kaise kare