क्या आप अपनी पुरानी पोस्ट या नई पोस्ट को Sticky post या Featured post के रूप में बनाना चाहते हैं? जब आप Sticky Post बनाते हैं, तो वर्डप्रेस नए पोस्ट के बजाय Sticky Post को पहले दिखाता हैं।
इस ट्यूटोरियल में, मैं आपको बताऊंगा WordPress Site में Sticky Post कैसे create करें।
हालाँकि, वर्डप्रेस आपको डिफ़ॉल्ट रूप से एक Sticky post/Featured post बनाने की अनुमति देता है। यहाँ मैं किसी भी प्रकार के प्लगइन का उपयोग नहीं करूंगा, वर्डप्रेस डिफ़ॉल्ट सेटिंग द्वारा Sticky post create करूंगा।
तो चलिए शुरू करते है…
WordPress Gutenberg में Sticky Post कैसे Create करें
सबसे पहले, अपनी वर्डप्रेस साइट पर लॉग इन करें फिर उस पोस्ट या पेज एडिट करें। जिसे आप Sticky Post बनाना चाहते हैं।

यहां, आपको साइडबार में Document >> Status & Visibility सेक्शन के अंदर Stick to the top of the blog आप्शन दिखाई देगा। बस इस आप्शन को चेक करें। जैसा कि आप स्क्रीनशॉट में देख सकते है,

अब Update बटन पर क्लिक करें। वर्डप्रेस आपके Sticky Post को सभी नए Posts के ऊपर show करेगा।
यदि आप अपनी WordPress साईट में Classic Editor का उपयोग कर रहे है, तो नीचे वाले प्रोसेस को फॉलो करें,
WordPress Classic Editor में Sticky Post कैसे Create करें
ठीक पहले मेथड की तरह, अपनी वर्डप्रेस साइट पर लॉग इन करें फिर उस पोस्ट या पेज एडिट करें। जिसे आप Sticky Post बनाना चाहते हैं।
यहां, आपको साइडबार में Visibility: Public आप्शन दिखाई देगा। आपको Edit बटन पर क्लिक करना होगा।

एडिट बटन पर क्लिक करने के बाद, Stick this post to the front page आप्शन को चेक करें और Ok पर क्लिक करके Update बटन पर क्लिक करें।

अब, वर्डप्रेस आपके Sticky Post को सभी नए Posts के ऊपर display करेगा।
यदि आप एक नयी पोस्ट को featured post या WordPress sticky post बनाना चाहते हैं, तो इसी प्रोसेस को फॉलो करें और Publish बटन पर क्लिक करें।
आप अपनी साइट पर Sticky post बनाने के लिए किस प्रोसेस का उपयोग करते हैं, मुझे कमेंट के माध्यम से बताएं।
छोटा सा निवेदन, अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
इसे भी पढ़ें:
- WordPress में Child theme Create कैसे करें
- WordPress में Link Add कैसे करें
- WordPress में Another Update in Process Error Fix कैसे करें
- WordPress Posts and Pages Ki Title Hide Kaise Kare
manish kumar says
ho nice post thanks for sharing your details.
Anamika Gupta says
aap ke site par humesa kuch na kuch naya padhne ko mil hi jata hai…
thanks for sharing this post..