क्या आपने अपनी साईट पर किसी नयी वर्डप्रेस थीम को इनस्टॉल और Activate किया है?
तब आपको अपनी वेबसाइट पर upload की गयी पुरानी thumbnail image (featured image) काफी बदसूरत और Unfit दिखाई देगी। लेकिन नयी Uploaded images अच्छी दिखाई देगी।
कई यूजर Thumbnail image को resize करने के लिए Settings >> Media में जाकर Image size को adjust करने की कोशिश करते है, लेकिन वे इस समस्या को हल नहीं कर पाते है।
इस आर्टिकल में, मैं आपको बताऊंगा WordPress में thumbnail size को regenerate कैसे किया जाता है।
WordPress Thumbnail Regenerate कैसे करें
सबसे पहले अपको अपनी साईट में Regenerate Thumbnails प्लगइन इनस्टॉल और Activate करनी होगी।
प्लगइन Activate करने के बाद Tools >> Regenerate Thumbnails पर क्लिक करें।

बस आपको “Regenerate Thumbnails For The 1 Featured Images Only” बटन पर क्लिक करने की जरूरत है। प्लगइन आपकी थीम द्वारा defined size में Featured Images को regenerate करना शुरू कर देगा।
प्रोसेस को पूरा होने में आपकी वेबसाइट पर कितनी Images है उसपर निर्भर करता है। आप Media >> Library में भी जाकर किसी Specific images को regenerate कर सकते हैं।

यदि आप एक साथ बहुत सारे Image regenerate करना चाहते है, तो उन इमेज को सेलेक्ट करें और फिर Regenerate Thumbnails पर क्लिक करें।

यह प्लगइन आपके Original upload images को affect नहीं करता है। यह नयी Size वाली thumbnail create करता है।
नोट: पहले अपलोड किये गए orignal image को डिलीट नहीं करें। जब तक आप सुनिश्चित ना हो जाये कि आप अपनी वेबसाइट पर कभी भी उन images का उपयोग नहीं करेंगे।
छोटा सा निवेदन, अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
mere wordpress media ki photo delete ho gyi sare ab post me bhi nahi hai margar mere pass sari photo hai kya vpas post me automatic laga sakti hai
aapko ab ek ek krke image upload karni hogi lekin aapke paas backup file hai, to aap simply apni site ko restore kar le.