क्या आप किसी को अपने YouTube चैनल पर कमेंट करने से रोकना चाहते है? यूट्यूब एक बहुत बड़ा वीडियो प्लेटफार्म है। इसपर आपको सभी तरह की वीडियो देखने को मिल जायेगी और उन वीडियो पर आपकी ढेरों सारी कमेंट भी देखने को मिलेगी।
अगर आप का भी एक यूट्यूब चैनल है और आपके वीडियो पर भी ढेरों सारे कमेंट ए रहे है, लेकिन कुछ यूजर अच्छे कमेंट नहीं दे रहे है और आप उन्हे अपने यूट्यूब चैनल पर कमेंट करने से रोकना चाहते है, तो आप ऐसा कर सकते है। बस आपको उस यूजर को ब्लॉक कर देना होगा फिर वह आपके चैनल पर कमेंट नहीं कर पाएगा।
आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा किसी को अपने YouTube चैनल पर कमेंट करने से कैसे रोकें। यहां नीचे सिंपल स्टेप बताया गया है किसी यूजर को ब्लॉक कैसे करें ताकि वह आपके यूट्यूब वीडियो पर कमेंट ना कर सकें।
किसी भी यूजर को ब्लॉक करने के लिए उस चैनल पर जाएं और About टैब पर क्लिक करें। फिर Report user >> Block user >> SUBMIT पर क्लिक करें।
Desktop में YouTube चैनल पर कमेंट करने से कैसे रोकें
उस YouTube चैनल पर जाएं जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं। आप सर्च बार का उपयोग करके चैनल खोज सकते हैं। यूट्यूब चैनल खोजने के बाद उसपर क्लिक करें और फिर ABOUT टैब पर क्लिक करें।
ABOUT में टैब में, उनके channel stats के नीचे दाईं ओर flag आइकन की तरह दिखने वाला Report user बटन पर क्लिक करें। इसके बाद Block user पर क्लिक करें और और फिर SUBMIT पर क्लिक करें।

एंड्रॉयड में YouTube चैनल पर कमेंट करने से कैसे रोकें
YouTube ऐप में दूसरे चैनल को ब्लॉक करने के लिए उनके चैनल पर जाएं। ऊपर दाईं ओर ⠇टैप करें, फिर Block user पर क्लिक करें।

आज इस पोस्ट में मैंने आपको बताया किसी को अपने YouTube चैनल पर कमेंट करने से कैसे रोकें। छोटा सा निवेदन अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई हो तो इसे शेयर करना ना भूलें।
YouTube से जुडी पोस्ट:
Leave a Reply