क्या आपके WordPress site में 503 service unavailable error दिखाई दे रही हैं? यदि आप एक नए ब्लॉगर है तो 503 Service unavailable आपके लिए बड़ी ही मुश्किल पैदा कर सकता है।
लेकिन चिंता करने की कोई बात नहीं… इस आर्टिकल में, मैं आपको वर्डप्रेस ब्लॉग से 503 service unavailable error को fix करने का आसान तरीका बताऊंगा।
कंटेंट की टॉपिक
WordPress में 503 Service Unavailable Error क्यों होता है
503 service unavailable error आपके साईट में तब होती है जब आपका web server PHP script से कोई information प्राप्त नहीं कर पाता है और यह PHP script एक WordPress plugin, theme या गलत custom code snippet से हो सकता है।
यदि 503 error heavy usages, server में गड़बडी, या DDoS attack के कारण होता है, तो यह automatically कुछ ही मिनटों में ठीक हो जाता है।
यदि आपकी वेबसाइट पर service unavailable किसी bad code के कारण होता है, तो यह 503 Service unavailable error तब तक रहता है जब तक आप उस कोड को अपनी साईट से delete नहीं कर देते।
तो चलिए देखते है कि WordPress में आसानी से 503 service unavailable error fix कैसे करें…
WordPress में 503 Service Unavailable Error Fix कैसे करें
यंहा मैं आपको 503 service error fix करने के कुछ आसान तरीको के बारे में बताऊंगा। जिसकी मदद से आप अपने साईट में आये इस एरर को आसानी से fix कर पायेंगे तो चलिए शुरू करते है…
1. सभी WordPress Plugins को Deactivate करें
सबसे पहले अपने सभी WordPress plugins को deactivate करें।
यदि आप 503 service error के कारण अपने WordPress dashboard में लॉगइन नहीं कर पा रहे है, तो आपको अपने webhosting cPanel में जाकर file manager पर क्लिक करना होगा, फिर root directory में जाकर wp-content >> plugins फ़ोल्डर को rename करें। उदाहाण के लिए plugins_old.
अब अपने WordPress site पर विजिट करें। यदि आपकी साईट अब ओपन हो रही है तो इस 503 service unavailable error के कारण प्लगइन थे।
किस प्लगइन द्वारा service unavailable error पैदा हो रहा था, इसका पता लगाने के लिए फिर से आपको /wp-content/ folder पर जाना होगा और plugins_old folder का नाम फिर से plugins में बदल देना होगा।
अपने WordPress dashboard में लॉग इन करें फिर plugins page पर जाएं। यंहा आपको सारे प्लगइन deactivate मिलेंगे। प्रत्येक plugins को एक-एक करके activate करें और अपने वेबसाइट के ३-४ पेज को भी visit करें।
2. WordPress Theme बदले
Plugin deactivate करने के बाद भी आपके साईट पर error 503 service unavailable fix नहीं होती है तो आपको आपने WordPress Theme को बदलना होगा।
इसके लिए आपको अपने साईट के cPanel में लॉग इन करना होगा फिर /wp-content/themes/ folder में जाना होगा।
अपने activated WordPress theme को ढूंढें और बैकअप के तौर पर अपने computer में डाउनलोड करें। अपनी थीम डाउनलोड करने के बाद, आप इसे अपनी वेबसाइट से डिलीट कर दें।
अब, अगर आपकी साईट में Twenty seventeen theme पहले से installed है तो यह आपके साईट पर default theme के रूप में automatically activated हो जाएगी। WordPress Theme Install Kaise Kare (3 Methods)
अब आप अपनी वेबसाइट पर विजिट कर सकते है कि 503 service unavailable error fix हो गयी है या नहीं।
यदि दोनों मेथड को try करने के बाद भी 503 service unavailable fix नहीं होती हैं, तो आप अपने WordPress hosting company से contact कर सकते है या किसी WordPress developer को hire कर सकते है!
इसे भी पढ़ें:
- WordPress में Another Update in Process Error Fix कैसे करें
- WordPress Me Briefly Unavailable for Scheduled Maintenance Error Fix Kaise Kare
- WordPress Me 9 Image Errors and Fix in Hindi
- WordPress Site में 502 Bad Gateway Error Fix कैसे करें (9 Ways)
- WordPress Memory Exhausted Error Fix Kaise Kare
- WordPress Site Me 404 Not Found Error Fix Kaise Kare
- 500 Internal Server Error क्या है और इसे Fix कैसे करें?
Manoj says
thanks Aman kafi dino se ye problem face kar raha tha, hopefully ab solve ho jaega.
Kundan Kumar says
Word press 503 ki problem h jisse you tube nahi chal raha H plz sahi Kar do
Andy says
Thank you for the article. Over the past 3 months, the 503 error has been on my site 5 times. Now I think that I need to change hosting in order to avoid problems in the future.
ABHI says
I like the way you have explained the blog in brief !! , Keep Sharing !!!
ABHI PATEL says
Very Interesting Article………..Keep Sharing…….!!!!
Aman says
Thank you Keep visiting