क्या आप अपनी SBI Bank account की Register mobile number change करना चाहते है? तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है।
आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा आप अपनी SBI बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर को चेंज या नया नंबर से अपडेट कैसे कर सकते है।
तो चलिए शुरू करते है और जानते है SBI में Mobile Number कैसे Change करें…
SBI Bank Account Me Mobile Number Change Kaise Kare
यदि Bank Account में Register number बंद हो गया है या आप उसे अब उपयोग नहीं करना चाहते है, तो आपको अपनी SBI Bank account की Register mobile number को change कर लेना अच्छा है क्यूंकि किसी भी लेन-देन पर आप SMS प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा आपके बैंक खाते में अगर Unauthorised transaction होता है, तो आपको तुरंत पता चल जायेगा।
यहां नीचे स्टेप बय स्टेप बताया गया है SBI में mobile नंबर कैसे चेंज करें…
- सबसे पहले अपना कार्ड स्वाइप करें और मेनू से ‘Registration’ आप्शन चुनें।
- फिर अपनी एटीएम पिन डालें और Update Your Mobile Number (या Change Mobile Number) आप्शन सेलेक्ट करें।
- अपना Old Phone Number enter करें और Correct आप्शन पर क्लिक करे।
- इसके बाद अपना New Mobile Number Enter करे और Correct आप्शन पर क्लिक करे।
- अब आपके पुराने और नए दोनों नंबर पर OTP भेजा जाएगा। यदि आपके पास पुराना नंबर नहीं है, तो बस अपने नए नंबर से 567676 पर SMS भेजें।
- Successful verification के बाद, आपका नया मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा।
इसके अलावा यदि आप फ़ोन बैंकिंग के माध्यम से अपने SBI बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर बदलना चाहते है, तो आपको registered phone banking यूजर होना चाहिए। यदि आप पहले से ही phone banking के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, तो आप SBI contact center (1800-11-22-11 या 1800-425-3800) पर कॉल कर सकते हैं और उनके बताये गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं।
आखरी सोच
कुछ साल पहले Bank Account में Mobile Number Update या Change करने के लिए, बैंक में जाना पड़ता था और SBI mobile number change form भरने के बाद Mobile Number Change होता है लेकिन आज के समय कई सारे तरीके है जिनमे से एक मैंने आपको उपर बताया है।
आशा है इस आर्टिकल ने आपको आपकी SBI Bank Account में Register Mobile Number को Change करने में मदद की।
छोटा सा निवेदन, अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
बैंक से रिलेटेड आर्टिकल:
- SBI Profile Password रिसेट कैसे करें
- SBI Ka Balance Kaise Check Kare
- SBI Ka Cif Number Kaise Jane
- एसबीआई रिवॉर्ड पॉइंट्स रिडीम कैसे करें
- SBI Bank Me Mobile Number Kaise Register Kare
- SBI ATM Pin Kaise Banaye
- SBI KYC Form Kaise Bhare
- SBI Bank Statement Kaise Nikale
- SBI ATM Block Kaise Kare
- SBI Balance Check Kaise Kare
Raju Das says
Excellent
Ravi Kumar Uikey says
Please Chang the mobile nomber
With Bank account.
Shailendra Sharma says
Hamen apna purana mobile number change karna hai
Aman says
ब्रांच में जाकर कर सकते है या आर्टिकल में बताये गए स्टेप को फॉलो कर सकते है
Rakesh Kumar says
Mobael nombar changing
Gulfam says
Sir mera mobile number change karnataka he kaam nahi kar raha plaz help me sir
Murli Govind meena says
Mujhe mera number change karna hai Mera account per number register hai 9302275641 Dishes Mo. 9111909452 yye karb na hai
Rahul meena says
Number change
Vimalesh Kumar says
Number band Ho Gaya hai iski jagah par naya number chalu karna hai
Aman says
बैंक ब्रांच में जाये
Vimalesh Kumar says
Aur sim kho Gaya hai Naya sim ka number chahie change karna
Vimalesh Kumar says
Number band ho gaya hai number change karna hai
Aman says
ब्रांच में जाना होगा.
भावना says
एसबीआई मोबाइल नंबर चेंज
Alpesh Vanzara says
Number change