आज लगभग सभी खाताधारक के पास ATM Card होगा। क्योंकि सभी बैंक अकाउंट ओपन करते समय ही ATM Card अपने कस्टमर को provide कर देती है। लगभग हर बैंक खाता धारक व्यक्ति के पास ATM कार्ड होता है। अगर आपका एटीएम कार्ड चोरी हो जाता है या कहीं खो जाता है तो आपको तुरंत अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक कर देना चाहिए। लेकिन आपको पता नहीं है ATM Card block कैसे करे तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है। आज इस आर्टिकल मे हम आपको ATM card block करने का तरीका बताने वाले है।
ATM से ग्राहकों को काफी सुविधाएं प्राप्त होती हैं। ATM कार्ड के जरिए ग्राहक कहीं भी जरूरत पड़ने पर अपने बैंक अकाउंट से धनराशि निकाल सकते हैं ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं लेकिन इसके कुछ खतरे भी है। अगर आपका एटीएम कार्ड कोई चोरी कर लेता है तो आपकी मुश्किलें बढ़ सकती है। ऐसे में आप क्या कर सकते है जिससे चोर आपके एटीएम से पैसे न निकल सके।
तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है आपको सिर्फ एक मैसेज भेजना है और आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाएगा। उसके बाद आपके एटीएम कार्ड का कोई गलत इस्तेमाल नहीं कर सकेगा।
कंटेंट की टॉपिक
SBI ATM Card Block Kaise Kare
इंडिया अनेकों छोटे बड़े बैंक उपलब्ध है जो अपने ग्राहक कि सुविधा के लिए एटीएम कार्ड प्रदान करते है। इन सभी बैंकों के ATM Card Block करने का तरीका एक जैसा ही होता है। आप मैसेज भेजकर, कॉल करके या फिर इंटरनेट बैंकिंग के जरिए अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक कर सकते है। चलिए हम आपको इन सभी तरीको के बारे में विस्तार से बताते है।
ATM Card Block करने का 3 तरीका नीचे बताया गया है जिसके जरिए आप अपना SBI ATM Card Block कर सकते है…
मैसेज भेजकर ATM Card Block करे
अगर आप अपना SBI एटीएम कार्ड ब्लॉक करना चाहते है तो आप बैंक में रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर से मैसेज भेजकर एटीएम कार्ड ब्लॉक कर सकते है। इसके लिए मैसेज बॉक्स में CAPITAL अक्षर में टाइप करे (BLOCK <स्पेस> कार्ड का लास्ट 4 नंबर) और इसे 567676 पर सेंड करे। … और आपका ATM card block हो जायेगा।
कॉल करके ATM Card Block करे
आप Customer care में फोन करके भी अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक कर सकते है। SBI एटीएम कार्ड ब्लॉक करने कें लिए 18004253800 या 1800112211 पर कॉल करे। उसके बाद कस्टमर केयर वाले आपकी वेरिफिकेशन के लिए बैंक डिटेल मांगेंगे। इसलिए आपको सही सही जवाब देना है उसके बाद आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक कर दिया जाता है। एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के बाद कस्टमर केयर वाले आपको एक रिफरेंस नंबर देंगे जिसके जरिए आपको नया ATM कार्ड मिलेगा।
Net Banking से एटीएम कार्ड ब्लॉक करे
यदि आप SBI Net Banking का इस्तेमाल करते है तो आप नेट बैंकिंग के जरिए अपने ATM कार्ड को ब्लॉक कर सकते है।
1. सबसे अपना SBI Net Banking लॉगिन करे।
2. अब e-Services पर करके ATM Card Services पर क्लिक करे।
3. अगले पेज मे Block ATM Card पर क्लिक करे।
4. कन्फर्म करने के लिए Continue पर क्लिक करे।
5. अगले पेज मे आपके अकाउंट से लिंक सभी Card दिखाए जायेगे आप जिस कार्ड को ब्लॉक करना चाहते है उसे सेलेक्ट करे और Submit पर क्लिक करे।
6. फिर Using one time password (OTP) को सेलेक्ट करे।
7. आपकेरजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा आप इसे सबमिट करके verify पर क्लिक करे।
आपका SBI Atm card block हो चुका है।
निष्कर्ष – आज इस आर्टिकल मे हमने सीख SBI ATM Card Block कैसे करे अगर आपका एटीएम कार्ड खो गया है या चोरी हो गया है तब आप बताए गए स्टेप को फॉलो करके अपना ATM Card Block कर सकते है। एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए सबसे अच्छा और आसान तरीका SMS वाला है जिसमे आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से एक मैसेज भेजना होता है।
हम उम्मीद करते है यह आर्टिकल आपको जरूर पसंद आयी होगी। अगर इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई हो तो इस पोस्ट को शेयर जरुर करे, जिससे और भी लोगो को इसके बारे में जानकारी हो।
इसे भी पढ़ें:
Leave a Reply