आप SBI के किसी भी ATM पर जाकर बड़ी ही आसानी से अपना ATM या फिर डेबिट कार्ड का पिन Generate कर सकते हैं अगर आपको पता नहीं है ATM Pin Generate कैसे करे तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है।
आज इस आर्टिकल में हम आपको ATM Pin Generate करने का आसान तरीका बताने वाले है। इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि जब आप अपना नया SBI अकाउंट ओपन करवाते है और उसके बाद जब आपका ATM या डेबिट कार्ड आपके घर पर डिलीवर होता है तो पिन आपको बैंक के तरफ से मिल जाता था। लेकिन आज वर्तमान समय में जब हम किसी भी बैंक में अपना अकाउंट ओपन करते है तो उसके साथ ही एटीएम कार्ड मिल जाता है लेकिन उस ATM कार्ड को चालू करने के लिए उसका पिन Generate करना पड़ता है।
अगर आपका PNB, Axis bank, ICICI Bank में अकाउंट है तो आप बड़ी आसानी अपने नजदीकी एटीएम में जाकर अपने एटीएम कार्ड का पिन Generate कर सकते हैं। बस इसके लिए आपके पास बैंक मे Register मोबाइल नंबर और आपक एटीएम कार्ड रहना चाहिए। क्योंकि आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन के लिए 4 अंकों का OTP आता है। तो चलिए अब हम आपको step by step बताते है।
SBI ATM Card Ka PIN Generate Kaise Kare
आप SBI के किसी भी ATM पर जाकर बड़ी ही आसानी से अपना ATM कार्ड का पिन जेनरेट कर सकते हैं। यहाँ निचे स्टेप बताये गए है:
- सबसे ATM मशीन में अपना एटीएम कार्ड Insert/Swipe करे।
- अब एटीएम स्क्रीन पर बहुत से ऑप्शन नजर आएंगे जिसमे आपको PIN Generation ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर आये OTP पिन को दर्ज करें।
- फिर आप अपने अनुसार 4 अंकों का पिन डाले और कन्फर्म पिन के लिए दुबारा वहीं पिन डाले।
- उसके बाद एटीएम मशीन से एक स्लिप बाहर आएगा, जिसपर लिखा होगा Pin has been changed मतलब आप का एटीएम पिन अब जेनरेट हो चुका है।
निष्कर्ष – आज इस आर्टिकल में हमने आपको बताया SBI ATM Card का Pin Generate कैसे करें हम उम्मीद करते है आपको हमारी जानकारी पसंद अाई होगी। अगर हमारी आर्टिकल से आपकी मदद हुई हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे।
इसे भी पढ़ें:
Leave a Reply