आज इस आर्टिकल में हम आपको SBI Virtual Card क्या है और इसे कैसे बनाए इसके बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले है इसलिए आप इस आर्टिकल को ध्यान से पूरा पढ़े।
अगर आप एसबीआई एटीएम कार्ड या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है तो आप इसकी सिक्योरिटी को बढ़ाने के लिए SBI Virtual Card का इस्तेमाल कर सकते है।
इस वर्चुअल कार्ड को ATM/Debit Card की सुरक्षा के लिए बनाया गया है। जैसा की आपको पता ही होगा जब भी हम ऑनलाइन खरीदारी करते है और उसके बाद पैसे भुगतान करने के लिए अपनी ATM/Debit card की पूरी जानकारी देनी पड़ती है। लेकिन अगर आप बिना डेबिट कार्ड की जानकारी बताए पैसे भुगतान करना चाहते है तो आप Virtual card का इस्तेमाल कर सकते है।
चलिए हम आपको SBI Virtual Card के बारे में विस्तार से बताते है..
कंटेंट की टॉपिक
SBI Virtual Card क्या है?
यह एक तरह का e-Card होता है जिसे ऑनलाइन जेनरेट करना पड़ता है। यह कार्ड 48 घंटो के लिए Valid होता है। और इसका इस्तेमाल आप एक बार ही कर सकते है। मतलब जब आप SBI Virtual Card को एक बार यूज़ कर लेते है तो आप उसे दुबारा इस्तेमाल नहीं कर सकते है। दुबारा इस्तेमाल करने के लिए फिर से आपको वर्चुअल कार्ड जेनरेट करना होगा।
एसबीआई वर्चुअल कार्ड में भी आपको रियल कार्ड की तरह एक VCC नंबर और Carx expiary date दिया जाता है। जब आप इस कार्ड से पैसे की लेने देन करते है तो सामने वाले को आपके प्राइमेरी कार्ड की जानकारी और अकाउंट डिटेल्स का पता नहीं चलता है। इस वर्चुअल कार्ड से आप न्यूनतम ट्रांजैक्शन 100 रुपये है और अधिकतम ट्रांजैक्शन 50 हजार तक कर सकते है।
SBI Virtual Card कैसे बनाये
- सबसे पहले एसबीआई नेट बैंकिंग में लॉगिन करे।
- उसके बाद टॉप बार में e-service पर क्लिक करके e-card ऑप्शन को चुने।
- उसके बाद वर्चुअल कार्ड के लिए लिमिट सेट करे। यह लिमिट ₹100 से 50 हजार तक कर सकते है।
- अमाउंट लिमिट भरने के बाद टर्म्स एंड कंडीशन पर क्लिक करके जनरेट पर क्लिक कीजिए।
- आपसे कंफर्म करने के लिए फिर से पूछा जाता है अगर आप कार्ड लिमिट बदलना चाहते हैं तो Back पर क्लिक करे नही तो जनरेट पर क्लिक करें।
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी कोड भेजा जाता है आप उसे आप कंफर्म करे।
- ओटीपी कन्फर्म होने के बाद स्क्रीन पर आपको एक कार्ड शो होगा यही आपका वर्चुअल कार्ड है। इस कार्ड में VCC number, Expire date सब दिए रहते है जिसकी जरूरत ट्रांजेक्शन के समय पड़ती है।
SBI Virtual Card बनाने के फायदे
SBI Virtual Card से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन पर मर्चेंट के पास आपके बैंक अकाउंट की डिटेल Share नहीं होती है।
- आप एटीएम फ्रॉड जैसी धोखा धरी से बच सकते है।
- SBI वर्चुअल कार्ड से आप इंडिया में कहीं भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
- आप अपने वर्चुअल कार्ड में अपने लिमिट के अनुसार पैसे रख सकते है।
- SBI वर्चुअल कार्ड बहुत सिक्योर होता है।
आखरी सोच
आज आपने सीखा SBI Virtual Card क्या है और इसे कैसे बनाए? उम्मीद करता हु यह जानकारी आपके लिए हेल्पफुल साबित होगी। अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो पोस्ट को शेयर जरूर करे।
SBI बैंक से जुडी आर्टिकल:
- SBI Account Me Mobile Number Register Kaise Kare
- SBI Bank Statement Kaise Nikale
- एसबीआई (SBI) टोल फ्री नंबर बैलेंस चेक करने का
- Aadhar Card Ko SBI Bank Account Se Link Kaise Kare
- SBI Account को एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में कैसे ट्रांसफर करें
- SBI Net Banking Online Registration Kaise Kare
- SBI Balance Check Kaise Kare (SBI Missed Call Balance Enquiry Number)
Leave a Reply