क्या आप पता करना चाहते हैं आपका फेसबुक अकाउंट हैक हुआ है या नहीं, तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है। आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कैसे पता करें कि आपका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है।
संकेत यह है कि फेसबुक अकाउंट को हैक कर लिया गया है, इसमें वे मैसेज शामिल हो सकते हैं जिन्हें आपने पोस्ट नहीं किया, अकाउंट डिटेल्स में बदलाव जो आपने नहीं किए, फेसबुक आपको ऐसे स्टेटस मैसेज भेज रहा है जिनका कोई मतलब नहीं है, या आपका ईमेल और पासवर्ड बदल गया है जिसके बाद आप अपने अकाउंट में लॉगिन नही कर पा रहे है।
कंटेंट की टॉपिक
इस बात का कैसे पता लगाएं कि हमारी फेसबुक हैक है या नहीं?
अगर आपको लगता है कि आपका अकाउंट हैक किया गया है या कोई अन्य व्यक्ति उसका उपयोग कर रहा है, तो अपना अकाउंट में नीचे बताए गए निम्नलिखित चीजे नोटिस करेंगे।
आपके फेसबुक पेज पर मैसेज जो आपने पोस्ट नहीं किए
यह फेसबुक के हैक होने का सबसे आम संकेत है- फेसबुक पोस्ट जिन्हें आपने लिखा और पब्लिश नहीं किया। यदि कोई हैकर आपके फेसबुक अकाउंट को हैक कर लेता है, तो वे तुरंत नकद (रुपए) मांगने वाले मैसेज छोड़ देते है या कुछ गलत पोस्ट और लिंक आपके अकाउंट से पब्लिश कर देते है।
मैसेंजर मैसेज जो आपने नहीं भेजे
फेसबुक हैक होने का अगला संकेत यह है कि जब आपके फेसबुक मित्रों को आपसे ऐसे मैसेज मिलने लगते हैं जो आपने नहीं भेजे। वे मैसेज कुछ भी हो सकते है जैसे “मुझे पैसे भेजो” या आपके फेसबुक फ्रेंड्स को किसी लिंक के माध्यम से ऐसे फ़िशिंग वेबसाइट पर भेज सकते है ताकि उनकी लॉगिन डिटेल्स प्राप्त कर सकें।
आपके फेसबुक अकाउंट का डिटेल्स बदलना
यह वह संकेत है जिसे आप तुरंत नहीं देख पाएंगे। आपको अपने फेसबुक अकाउंट की डिटेल्स देखनी होगी और इसके लिए आपको अपने फेसबुक अकाउंट सेटिंग्स ऑप्शन में जाना होगा। यहां आपको अपना नाम और जन्मदिन की तारीख में बदलाव, अपने ईमेल एड्रेस में बदलाव, अपनी security and privacy settings में बदलाव जैसी चीजों को चेक करना होगा – ये सब चीजें जो एक हैकर करेगा।
आप अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन नही कर पा रहे है
अगर हैकर आपके अकाउंट को हैक करके ईमेल, फोन नंबर और पासवर्ड बदल देते हैं, तो आपको अपना अकाउंट मिल पाना बहुत मुश्किल है। क्योंकि आपके ईमेल या फोन नंबर पर वेरिफिकेशन लिंक या कोड प्राप्त नही होगा और उसके बिना आप अपने अकाउंट का पासवर्ड रीसेट नहीं कर सकते हैं।
इसलिए आप अपने फेसबुक अकाउंट पर Two step verification सक्षम करें। यह हैकर्स के लिए आपके अकाउंट को हैक करना बहुत कठिन कर देता है।
अपना हैक फेसबुक अकाउंट पाने के बाद क्या करें
जब आप अपना फेसबुक अकाउंट वापस प्राप्त कर लेते हैं, तो निम्न कार्य करना सुनिश्चित करें:
- अपने अकाउंट के डिटेल्स देखें और जो कुछ भी बदला गया था उसे वापस बदलें। पासवर्ड को मजबूत करे और एक नए लॉगिन ईमेल एड्रेस का उपयोग करने पर विचार करें। प्रत्येक 6-8 सप्ताह में एक बार पासवर्ड बदले और किसी अन्य वेबसाइट पर आपके द्वारा उपयोग किए जाने वाले पासवर्ड का उपयोग न करें।
- अपने अकाउंट में two-step authentication उपयोग करें।
- अपने फेसबुक पेजों की जाँच करें और सुनिश्चित करें कि हैकर ने स्वयं को Admin के रूप में add नहीं किया है। अगर किया है, तो अपने आप को add करें (यदि उन्होंने आपको हटा दिया है) और हैक को हटा दें।
- अपनी post privacy को Public से Friends Only में बदलें।
- सभी डिवाइस से अपना अकाउंट लॉग आउट करें। ऐसा करने के लिए Settings → Security & Login → Where you’re logged in पेज पर जाए और फिर Log out of all session पर क्लिक करें।
फेसबुक से जुड़े कुछ सवाल जवाब
आमतौर पर फेसबुक अकाउंट कैसे हैक हो जाते हैं?
फेसबुक अकाउंट को हैक करने का सबसे आम तरीका फिशिंग है। यह वह जगह है जहां हैकर एक नकली फेसबुक साइन-इन पेज बनाता है, और लोग जब उस नकली फेसबुक पर अपना लॉगिन डिटेल्स इंटर करते है, तो हैकर को उनकी लॉगिन डिटेल्स का पता चल जाता है और उनका फेसबुक अकाउंट हैक हो जाता है।
क्या मैं हैक फेसबुक अकाउंट की रिपोर्ट कर सकता हूं?
हाँ आप कर सकते हैं। इस पेज पर जाएं और ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करें। सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि आप उन्हें कितनी जानकारी प्रदान कर सकते हैं।
क्या मैं हैक किए गए फेसबुक अकाउंट को डिलीट कर सकता हूं?
फेसबुक का कहना है कि एक साल तक बिना किसी गतिविधि के अनलॉक और निष्क्रिय खातों को हटा दिया जाता है।
क्या फेसबुक हैक मेरे कंप्यूटर या फोन को एफेक्ट कर सकता है?
यह बहुत बड़ी संभावना नहीं है, लेकिन एक मौका है कि एक फेसबुक अकाउंट हैक में मैलवेयर भी शामिल हो सकता है जो आपके कंप्यूटर या फोन को नुकसान पहुंचा सकता है।
आज इस आर्टिकल में मैने आपको बताया कैसे पता करें कि आपका फेसबुक अकाउंट हैक हुआ है या नही। छोटा सा निवेदन अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है तो इसे शेयर करना ना भूलें।
Vishal raj says
Mera Facebook account hack hai to Kaise para karen