SBI Bank Me Mobile Number Kaise Register Kare:- बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना एक अच्छा बात है। यह न केवल आपके सभी लेन-देन पर नज़र रखने में मदद करता है, बल्कि आपके बैंक खाते में अगर Unauthorised transaction होता है, तो तुरंत पता चल जाता है।
इसके अलावा इंटरनेट बैंकिंग के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक खाते में रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है। यदि आपका मोबाइल नंबर आपके SBI बैंक खाते में रजिस्टर्ड नहीं है, तो चिंता न करें…
आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा एसबीआई (SBI) बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करें।
SBI Bank Me Mobile Number Kaise Register Kare (ATM में जाकर)
यदि एसबीआई बैंक में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है, तो आप अपनी Branch या SBI ATM में जाकर अपनी मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते हैं।
यहां बताया गया है SBI account me mobile number register kaise kare:
- अपना कार्ड स्वाइप करें और मेनू से ‘Registration’ आप्शन चुनें।
- अपना एटीएम पिन डालें।
- अब Mobile number registration (or New registration) आप्शन का सेलेक्ट करें।
- उस मोबाइल नंबर को दर्ज करें जिसे आप अपनी एसबीआई बैंक अकाउंट में रजिस्टर करना चाहते हैं। यदि आपने सही number दर्ज किया है, तो ‘Correct’ आप्शन पर क्लिक करें।
- अपना मोबाइल नंबर पुनः दर्ज करें और ‘Correct’ आप्शन चुनें। ऐसा करते ही, एटीएम की स्क्रीन पर संदेश दिखाई देगा: “Thank you for registering your mobile number with us”…
- आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए एक रेफरेंस नंबर भेजा जाएगा। इस कोड को आपको सम्भाल कर रखना होगा।
- तीन दिनों के भीतर एसबीआई कॉल सेंटर से आपको एक कॉल प्राप्त होगी। सुरक्षा के लिए, कॉल सेंटर के व्यक्ति से रेफरेंस नंबर कहने के लिए कहें। अगर वह सही रेफरेंस नंबर बोलता है, तो कॉल को जारी रखें। यदि गलत बोलता है, तो कॉल को कट कर दें।
- अब, वह आपसे आपकी बैंक अकाउंट के बारे में कुछ पर्सनल इनफार्मेशन पूछेगा। अगर आपके द्वारा दी गयी जानकारी सही है, तो आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते में रजिस्टर हो जाएगा।
SBI Bank Me Mobile Number Kaise Register Kare (Bank Branch में जाकर)
अगर उपर बताये गए स्टेप द्वारा एसबीआई बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने में परेशानी हो रही है, तो आप बैंक ब्रांच में जाकर अपनी मोबाइल नंबर बैंक से लिंक करा सकते है।
बस आपको अपनी बैंक ब्रांच में जाकर SBi mobile number registration form लेनी है और आपको कुछ जानकरी भरनी होगी जैसे कि Account number, Customer ID, Mobile number (जिसे आप रजिस्टर करना चाहते है)।
फॉर्म भरने के बाद उसे बैंक के एम्प्लोयी को सबमिट कर दीजिये। अब आपका मोबाइल नंबर 24 घंटे के अंदर आपके बैंक से लिंक हो जायेगा।
आज इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया SBI Me Mobile Number Kaise Register Kare… आशा करता हूं इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप अच्छे से समझ गए होंगे एसबीआई बैंक खाते में मोबाइल नंबर कैसे जोड़ें।
छोटा सा निवेदन अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई हो तो इसे शेयर करना ना भूले।
बैंक से जुडी आर्टिकल:
- SBI Me Balance Check Karne Ka Number
- SBI Me Mobile Number Kaise Change Kare
- SBI Net Banking Profile Password Reset Kaise Kare
- SBI Ka SMS Se Balance Kaise Check Kare
- SBI Bank Ka CIF Number Kaise Pata Kare
- SBI ATM Card Ka Pin Kaise Banaye
- SBI KYC Form Kaise Bhare
- SBI Bank Statement Kaise Nikale
- SBI ATM Card Block Kaise Kare
Jitendra kumar says
Hello sir mere bank khate me mobile number jodna plz
Amit chube says
Mobile number badlana he
Narendra bairwa says
Sar Mera account main phone number change karvane Hain
Kartik says
Mobile number rajistar sbi bank
Tara Singh says
SBI account number me
phone number change
Tara Singh says
SBI account me phone number change
Doli devi says
Mujhe mobile number registration karna hai
Gulfam says
Mere mobile number bank account me laga he sir par kaam nahi kar raha he
Aman says
ब्रांच में जाकर पता कीजिये क्या हुआ है
JimmyNOB says
Good luck 🙂