आज इस आर्टिकल में मैने बताया है WhatsApp में Two Step Verification Enable कैसे करे?
अगर आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते है तो व्हाट्सएप अपने यूजर को 2 step Verification की सुविधा प्रदान करता है। आप व्हट्सएप में इस फीचर का इस्तेमाल करके व्हाट्सएप सिक्योरिटी को बढ़ा सकते है।
व्हाट्सएप का यह नया फीचर है यदि आप भी अपने व्हाट्सएप में 2 step Verification ऑन करना चाहते है तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाली है।
यदि आपको पता नही है Two Step Verification क्या होता है तो आपके जानकारी के लिए बता देता हु यह एक तरह का सिक्योरिटी सिस्टम होता है जिसके मदद से आप अपने व्हाट्सएप की सिक्योरिटी को बढ़ा सकते है।
व्हाट्सएप में 2 स्टेप वेरिफिकेशन चालू करने के बाद आपको 6 अंक का कोड प्राप्त होता है जिसके इस्तेमाल से आप अपना व्हाट्सएप अकाउंट लॉगिन कर सकते है।
यदि आप एक व्हाट्सएप यूजर हैं तो आपको पता ही होगा की व्हाट्सएप को लॉगिन करने के लिए ओटीपी को इंटर करना पड़ता है। लेकिन 2 स्टेप वेरिफिकेशन ऑन रहने से ओटीपी इंटर करने के बाद आपको सिक्योरिटी पिन भी इंटर करना होगा।
अगर आप चाहते है आपके व्हाट्सएप नंबर का गलत इस्तेमाल ना हों तो आपको व्हाट्सएप पर 2 स्टेप वेरिफिकेशन को जरूर एनेबल करना चाहिए।
- WhatsApp Chat History Transfer कैसे करे
- WhatsApp Par GIF Image Kaise Banaye
- WhatsApp Number Change Kaise Kare
- एक नंबर से दो मोबाइल में WhatsApp कैसे चलाये
- WhatsApp Ka Background Kaise Change Kare
- 17 बेस्ट WhatsApp Stickers बनाने वाला ऐप
- WhatsApp Se Location Kaise Send Karte Hai
WhatsApp में Two Step Verification ऑन क्यों करे
WhatsApp में two step verification enable करने के बाद कोई भी आपके व्हाट्सएप अकाउंट को हैक नही कर सकेगा।
आप अपना व्हाट्सएप नंबर का गलत इस्तेमाल होने से बचा सकते है।
आपका व्हाट्सएप अकाउंट बहुत ज्यादा Secure हो जाता है।
सिक्योरिटी पिन के बिना कोई भी आपका व्हाट्सएप अकाउंट लॉगिन नही कर सकेगा।
व्हाट्सएप अकाउंट पूरी तरह से सुरक्षित हो जाता है।
WhatsApp में Two Step Verification Enable कैसे करे
Step – 1: सबसे पहले WhatsApp को ओपन करे और ऊपर राईट साइड 3 डॉट्स पर क्लिक करे।
Step – 2: इसके बाद पॉपअप मेनू से settings ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
Step – 3: इसके बाद अगले पेज में account ऑप्शन पर क्लिक करे।
Step – 4: फिर अगले पेज में आपको two step verification का ऑप्शन दिखाई देगा आप इसपर क्लिक करे।
Step – 5: अब आपको स्क्रीन में नीचे Enable बटन पर क्लिक करना है।
Step – 6: अब आपको 6 Digit का पिन इंटर करने को कहा जायेगा। आप 6 अंको का पिन डालकर Next पर क्लिक करे।
Step – 7: अब अगले स्टेप में आपसे Email Address एंटर करने को कहा जायेगा। क्योकि अगर आप अपना सिक्योरिटी पिन भूल जाते है तो आप इसी ईमेल एड्रेस के जरिए सिक्योरिटी पिन को रिकवर कर सकते है।
Step – 8: Email Add करने के बाद Next पर क्लिक करे और ईमेल कंफर्म करके save करे।
इसके बाद सफलतापूर्वक व्हाट्सएप में Two Step Verification ऑन हो जायेगा।
आखिरी सोच – अगर आप बाद में आप व्हाट्सएप में 2 स्टेप वेरिफिकेशन को बंद करना चाहते है तो आप Same स्टेप को फॉलो करके Two Step Verification को बंद कर सकते है। और यदि आप व्हाट्सएप में सिक्योरिटी पिन बदलना चाहते है तो आप Change Pin ऑप्शन पर क्लिक करके पिन बदल सकते है।
उम्मीद करता हु अब आप अच्छे से समझ गए होंगे WhatsApp में Two Step Verification Enable कैसे करे। अगर इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ फेसबुक और व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करे ताकि उन्हें भी व्हाट्सएप के इस नए फीचर के बारे में पता चल सके।
Leave a Reply