भारत सरकार के नए नियम के अनुसार बैंक में KYC Form भरना अनिवार्य हो गया है। लेकिन बहुत से लोग आज भी नही जानते है की, केवाईसी फॉर्म कैसे भरा जाता है? अगर आप अपने बैंक अकाउंट में kyc नही करते है तो आपका अकाउंट बंद कर दिया जायेगा। चाहे आपका खाता कितना भी पुराना हो या आपने अभी नया खाता खुलवाया हो सभी को अपने Accounts को Update करवाना अनिवार्य कर दिया है।
Kyc फॉर्म आपको अपने बैंक ब्रांच में मिल जाती है। और चाहे तो आप इसे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। इस KYC Form को डाउनलोड करके सभी जानकारी सही सही भरके अपने बैंक की ब्रांच में जमा करना होगा।
कंटेंट की टॉपिक
क्यों जरुरी है KYC Form भरना
सभी बैंकों ने अपने अपने खाताधारकों को सूचित करदिया है और और नए खाताधारकों के लिए भी नया खाता खोलने के लिए KYC Form भरना अनिवार्य कर दिया है। क्योंकि बैंक अपने ग्राहकों की पहचान KYC के जरिए करती है। केवाईसी का मतलब known your customers होता है।
अगर आपने अभी तक अपना KYC Form नहीं भरा है तो जल्द ही KYC Form भरकर अपने बैंक में जमा करे। अगर आप अपने बैंक में केवाईसी सबमिट नही करते है तो बैंक आपके सभी सेवाओं जैसे एटीएम निकासी, मोबाइल बैंकिंग, इन्टरनेट बैंकिंग समेत सभी बैंकिंग कारोबार को रोक सकता है।
SBI KYC Form Kaise Bhare
SBI KYC फॉर्म को तीन भाग में बाटा गया है :- (A) Identify details (B) Address details (C) Other details
A. Form में Identify details भरे
- सबसे पहले राइट साइड Photograph के जगह अपना एक Recent खींची गई एक पासपोर्ट साइज फोटो लगाए।
- Name of applicant में बैंक होल्डर का नाम कैपिटल लेटर में लिखे।
- Father name में पिताजी का नाम भरे बड़े अक्षर में।
- Gender में Male, Female पर टिक लगाए।
- marital status में आप Single या Married पर टिक करे।
- Date of birth में आप अपना जन्म तारीख भरे।
- Nationality में Indian Option पर टिक करे।
- Status में residents पर टिक करे।
- PAN के जगह आप पैन Card नंबर भरे।
- Unique identification number / Aadhar के बॉक्स में आधार कार्ड नंबर भरे।
- Proof of identity submitted में आधार कार्ड, पैन कार्ड ऑप्शन पर टिक लगाए।
B. Address details भरे
- Address for correspondence में आप अपना एड्रेस भरे।
- City/town/ village में आप अपना शहर का नाम लिखे।
- State में अपने राज्य का नाम लिखे।
- Country में इंडिया भरे।
- Pin code में अपने एरिया का pin कोड लिखे।
- Contact detail में आप मोबाइल नंबर भरे।
- Proof of address में आप आधार कार्ड, पैन कार्ड ऑप्शन पर टिक लगाए।
- Permanent address में आप अपना फिर से एड्रेस भरे city का नाम, state, pin code, country
C. Other details भरे
- Gross annual income detail में आप अपना वार्षिक इनकम पर टिक लगाए।
- Net Worth में आप अपना इनकम लिखे।
- Occupation type में आप जो भी काम करते है उस पर टिक लगाए अन्यथा other ऑप्शन पर टिक कर दीजिए
- Please tick if applicable में आप कुछ न करे।
- Any other information में भी कुछ न भरे।
- Signature of applicants के जगह अपना सिग्नेचर करे।
निष्कर्ष – आज हमने सीखा केवाईसी फॉर्म कैसे भरा जाता है? उम्मीद करते है यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ज्यादा मददगार रही होगी। अगर यह आर्टिकल SBI KYC फॉर्म कैसे भरे आपको अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे।
इसे भी पढ़ें:
- एसबीआई (SBI) टोल फ्री नंबर बैलेंस चेक करने का
- SBI Balance Check Kaise Kare (SBI Missed Call Balance Enquiry Number)
- Aadhar Card Ko SBI Bank Account Se Link Kaise Kare
- SBI Account को एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में कैसे ट्रांसफर करें
- SBI ATM Card Block Kaise Kare
- SBI ATM Card Ka PIN Generate Kaise Kare
- SBI Net Banking Online Registration Kaise Kare
Leave a Reply