Facebook Account Delete Kaise Kare:- यदि आप इंटरनेट पर पोस्ट की तलाश कर रहे हैं फेसबुक अकाउंट डिलीट कैसे करें तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा फेसबुक आईडी कैसे डिलीट करें।
फेसबुक दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट है। इस पर रोज करोड़ों लोग एक्टिवेट रहते हैं और एक दूसरे से बातें करते हैं और अपनी फोटो और वीडियो अपलोड करते रहते हैं। हालांकि हम सभी जानते हैं कुछ वर्षों में फेसबुक का का रेपुटेशन बहुत खराब हुआ है और इस पर डाटा लीक करने का आरोप लगा था।
ऐसे में यदि आपको फेसबुक पर भरोसा नहीं है और आप अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं। फेसबुक अकाउंट को आप दो तरीके से बंद कर सकते हैं: हमेशा के लिए फेसबुक अकाउंट को डिलीट करना और फेसबुक अकाउंट को डिएक्टिवेट करना।
यहां मैं आपको बताऊंगा फेसबुक अकाउंट डिलीट कैसे करें परमानेंटली और साथ ही आपको यह भी बताऊंगा कि यदि आप अपना फेसबुक अकाउंट कुछ समय के लिए बंद करना चाहते हैं तो अपना फेसबुक अकाउंट कुछ समय के लिए बंद कैसे करें अर्थात फेसबुक अकाउंट डीएक्टिवेट कैसे करें।
कंटेंट की टॉपिक
Temporarily Deactivate और Permanently Delete Facebook Account: दोनों में क्या अंतर है
- Temporarily deactivate Facebook account – जब आप अपना फेसबुक आईडी temporarily डिलीट करते हैं, तो आपकी profile, photos, comments और likes सभी hide हो जाते है। और, जब आप फिर से अपने Facebook account को लॉग इन करते हैं, तो सभी information फिर से activate हो जाती है।
- Permanently delete Facebook account – जब आप अपने फेसबुक अकाउंट permanently delete करते है, तो आपकी profile, photos, videos, comments, likes आदि सभी permanently अर्थता हमेशा के लिए Delete हो जाते है।
तो अब चलिए मैं आपको बताता हूं Facebook Account Delete Kaise Kare…
Mobile Se Facebook Account Delete Kaise Kare Permanently
जब आप अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट कर देते हैं तो आपके सारे पोस्ट पेज फोटो वीडियो डिलीट हो जाते है और आप मैसेंजर पर भी मैसेज नही कर पाएंगे। आप फेसबुक एप और फेसबुक ब्राउजर का उपयोग करके अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट कर सकते हैं। नीचे से बताया गया है फोन पर फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट करें:
सबसे पहले अपने फोन में फेसबुक ऐप को ओपन करें इसके बाद अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन करें। फेसबुक अकाउंट में लॉगिन करने के बाद अपने प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें।
इसके बाद सेटिंग्स बटन पर क्लिक करें जो आपको गियर आईकॉन की तरह दिखाई देगी।
इसके बाद आपको आपको Access and Control ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसा कि आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।
आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको Deactivation and deletion ऑप्शन पर क्लिक करना है।
अपना फेसबुक अकाउंट परमानेंटली डिलीट करने के लिए Delete account ऑप्शन पर क्लिक करें और Continue to account deletion पर क्लिक करें।
यदि आप अपने फेसबुक अकाउंट कुछ समय के लिए बंद करना चाहते हैं तो डिलीट अकाउंट ऑप्शन की जगह Deactivate account ऑप्शन को सिलेक्ट करें ताकि बाद में आप अपना फेसबुक अकाउंट फिर से रिकवर कर सके।
अब आपसे कारण पूछा जाएगा कि आप अपना फेसबुक अकाउंट क्यों डिलीट करना चाहते हैं। कोई एक कारण सिलेक्ट करें और Continue to account deletion ऑप्शन पर क्लिक करें।
आपके सामने फिर से एक नया पेज ओपन हो जाएगा, बस आपको पेज को नीचे स्क्रॉल करना है और Delete account पर क्लिक करना है।
नोट: इस पेज में आप अपने फेसबुक डाटा को डाउनलोड भी कर सकते हैं और यह आपके पास आखिरी मौका है।
अब अपना फेसबुक पासवर्ड दर्ज करें और Continue पर क्लिक करें। आपका फेसबुक अकाउंट डिलीट हो जायेगा। अगर आप अपना फेसबुक का पासवर्ड भूल गए है तो इस आर्टिकल को पढ़ें – Facebook Ka Password Reset Kaise Kare
इस तरह ऊपर बताए गए स्टेप को फॉलो करके आप मोबाइल से फेसबुक अकाउंट डिलीट कर सकते हैं।
कंप्यूटर में Facebook Account Delete कैसे करे
सबसे पहले अपने ब्राउज़र से फेसबुक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं, अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन करें और अपने प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें। इसके बाद Settings & Privacy और फिर से Settings पर क्लिक करें।
अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जिसमे आपको Privacy पर क्लिक करना है।
दाएं साइड पेज में बहुत सारे ऑप्शन खुल जाएंगे आपको Your Facebook Information ऑप्शन पर क्लिक करना है और पेज नीचे स्क्रॉल करके Deactivation and deletion पर क्लिक करें।
Delete account ऑप्शन को सेलेक्ट करें और Continue to account deletion पर क्लिक करें।
फिर से आपको Delete account पर क्लिक करना है। इस पेज में आप अपने फेसबुक डेटा को डाउनलोड कर सकते है।
अगले पेज में अपने फेसबुक का पासवर्ड डालकर Continue पर क्लिक करें और आपका Facebook अकाउंट डिलीट हो जाएगा।
Facebook Account Delete Kaise Kare Temporarily
अपने ब्राउजर में फेसबुक अकाउंट लॉगिन करें और अपने प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें। फिर Settings & Privacy पर क्लिक करें और फिर से Settings पर क्लिक करें।
अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा। इस पेज में आपको Privacy पर क्लिक करना है।
बाएं कॉलम में Your Facebook Information पर क्लिक करें। इसके बाद पेज को निचे स्क्रॉल करें और Deactivation and deletion पर क्लिक करें।
Deactivate Account सेलेक्ट करें, फिर Continue to Account Deactivation पर क्लिक करें और पुष्टि करने के लिए निर्देशों का पालन करें।
अपना पासवर्ड दर्ज करें, Continue पर क्लिक करें और फिर Delete Account पर क्लिक करें।
Facebook Account Permanently Delete करने पर क्या होगा?
- लोग आपकी फ़ेसबुक प्रोफ़ाइल को देख नहीं पाएंगे।
- आप अपने खाते को reactivate नहीं कर पाएंगे।
- आपकी प्रोफ़ाइल, फ़ोटो, पोस्ट, वीडियो और सब कुछ स्थायी रूप से डिलीट हो जाएगा। आपने जो कुछ भी अपलोड किया था उसे प्राप्त नहीं कर पाएंगे।
- आप फेसबुक मैसेंजर का उपयोग नहीं कर पाएंगे।
- यदि आप Spotify, Pinterest या अन्य ऐप को sign up करने के लिए Facebook Login का उपयोग किया था, तो उन खातों को recover करने के लिए उन एप्लिकेशन और वेबसाइटों के ओनर से संपर्क करना पड़ सकता है।
इसके साथ ही आप Facebook account delete link (https://www.facebook.com/help/delete_account) पेज पर जाकर फेसबुक अकाउंट को Permanently या Temporarily डिलीट कर सकते हैं।
अपना डिलीट फेसबुक अकाउंट रिकवर कैसे करें
यदि आप अपना फेसबुक अकाउंट परमानेंटली डिलीट किया है और उसे रिकवर करना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं।
लेकिन आपको एक बात पर ध्यान देने की जरूरत है यदि आपने अपना फेसबुक अकाउंट परमानेंटली डिलीट किया है और अकाउंट डिलीट किए हुए 30 दिन हो गए हैं तो आप अपना फेसबुक अकाउंट रिकवर नहीं कर सकते हैं। आपको एक नया खाता बनाने की आवश्यकता होगी।
यदि अभी आपका फेसबुक अकाउंट डिलीट किए हुए 30 दिन नही हुआ है, तो आप अपना खाता रिकवर कर सकते है, बस अपने Facebook अकाउंट में लॉग इन करने को जरूरत है और आपकी फेसबुक अकाउंट deletion कैंसल हो जायेगी।
लेकिन अगर आपने अपना फेसबुक अकाउंट टेंपरेरिली डिलीट किया है तो आप अपने फेसबुक अकाउंट को जब चाहे तब रिकवर कर सकते हैं। बस अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन करें और आपकी फेसबुक अकाउंट चालू हो जाएगी।
आज इस पोस्ट में मैंने आपको बताया फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट करें (Facebook Account Delete Kaise Kare)… आशा करता हु इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अच्छे से समझ गए होंगे फेसबुक डिलीट कैसे करते है।
छोटा सा निवेदन है अगर आपको यह आर्टिकल मददगार साबित हुई हो तो इसे शेयर करना ना भूलें।
फेसबुक से जुडी आर्टिकल:
- Facebook Ka Password Kaise Change Kare
- Facebook Ka Password Reset Kaise Kare
- Facebook Par Report Kaise Kare
- Facebook Page ka Username Kaise Change Kare
- Facebook Friend List Hide Kaise Kare
- Facebook Page Delete Kaise Kare
- Facebook का Backup कैसे लेते है?
- Facebook Account Me Mobile Number Kaise Add Kare
- Facebook पर Language Change कैसे करें
- Facebook Profile Lock Kaise Kare
- Facebook पर अपनी जन्मतिथि कैसे बदले या छुपाएं
- Facebook को Instagram से Link और Unlink कैसे करें
- Facebook Ki Notification Kaise Off Kare
Leave a Reply