क्या आप अपनी पीएनबी अकाउंट बैलेंस चेक करना चाहते है?
पंजाब नेशनल बैंक भारत में मौजूद सबसे बड़े बैंकों में से एक है और अपने खताधारकों को बेहतर से बेहतर सेवाएँ देने की कोशिश करता है। यदि आपका अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक में है, तो आप आप पीएनबी अकाउंट बैलेंस चेक (PNB Account Balance Check) कई तरीको से कर सकते है।
आज इस आर्टिकल में मैं आपको पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस चेक करने के निम्नलिखित तरीकों के बारे में बताऊंगा।
तो चलिए शुरू करते है…
कंटेंट की टॉपिक
PNB अकाउंट बैलेंस चेक कैसे करें
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) अकाउंट होल्डर्स अलग अलग तरीकों से अपनी PNB अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं जैसे नेट बैंकिंग , मोबाइल बैंकिंग , मैसेज के द्वारा और रजिस्टर्ड नंबर से मिसकॉल के माध्यम से।
यहाँ नीचे पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट बैलेंस इनक्वायरी (PNB Balance Enquiry) के तरीके बताये गए है:
पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस चेक टोल फ्री नंबर
आप PNB अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए पंजाब नेशनल बैंक टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते है। लेकिन आपका नंबर आपकी PNB अकाउंट में रजिस्टर्ड होनी चाहिए।
अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से पीएनबी बैलेंस इनक्वायरी (PNB Balance Enquiry) टोल फ्री नंबर 1800 180 2223 (टोल फ्री) पर कॉल करें। आपकी कॉल खुद कट जाएगी और PNB की तरफ से एक SMS मिलेगा जिसमें आपके अकाउंट बैलेंस की जानकारी होगी।
यदि आप मिस्ड कॉल द्वारा पीएनबी बैलेंस इनक्वायरी करना चाहते है लेकिन आपका नंबर आपकी पीएनबी अकाउंट में रजिस्टर नहीं है, तो आपको नज़दीकी बैंक शाखा में जाकर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाना होगा।
पीएनबी अकाउंट बैलेंस चेक SMS द्वारा
यदि आप PNB SMS Banking द्वारा अपनी PNB Balance Check करना चाहते है, तो आप कर सकते है। SMS द्वारा पीएनबी बैलेंस इनक्वायरी (PNB Balance Enquiry) करने के लिए BAL स्पेस अकाउंट नंबर लिखकर 5607040 पर SMS करें।
PNB mPassbook से PNB बैंक बैलेंस चेक करना
आप PNB mPassbook ऐप का उपयोग करके अपनी PNB अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है। इस ऐप में आप मिनी स्टेटमेंट और स्टेटमेंट देख सकते हैं। इसके अलावा आप उन स्टेटमेंट को अपने मोबाइल फोन में सेव भी कर सकते हैं।
इसका उपयोग करना बहुत आसान है बस आपको अपनी कस्टमर नंबर (पासबुक पर रहती है) बैठानी है आपके नंबर एक ओटीपी आयेगी। ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको एक पिन सेट करना करना होगा और इसके बाद आप अपनी पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस चेक कर पाएंगे।
ATM से PNB अकाउंट बैलेंस चेक करें
आप अपने PNB बैंक बैलेंस चेक करने के लिए नज़दीकी PNB ATM या किसी अन्य बैंक के ATM में जा सकते हैं और अपनी पीएनबी अकाउंट बैलेंस चेक (PNB Account Balance Check) कर सकते है।
- किसी भी ATM में जाएं और अपना कार्ड स्वाइप करें।
- अपना ATM पिन इंटर करें।
- फिर “BALANCE ENQUIRY” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- आपको ATM स्क्रीन पर अकाउंट बैलेंस दिखाई देने लगेगा और साथ ही एक पर्ची प्राप्त होगी।
इंटरनेट बैंकिंग से PNB अकाउंट बैलेंस चेक करें
यदि आप पंजाब नेशनल बैंक के नेट बैंकिंग सर्विस का उपयोग करते है, तो आप पीएनबी बैलेंस इन्क्वायरी के साथ बहुत सी जानकारी प्राप्त कर सकते है। PNB नेट बैंकिंग का उपयोग करके आप ई-स्टेटमेंट के लिए भी रजिस्टर कर सकते हैं।
PNB ई-स्टेटमेंट के लिए PNB नेट बैंकिंग पोर्टल पर जाए और Other Services >> Service Requests >> New Requests >> Email Statement Registration पर क्लिक करके ई-मेल स्टेटमेंट रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
PNB टोल-फ्री नंबर से पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस चेक करें
आप PNB बैलेंस इनक्वायरी (PNB Balance Enquiry) के लिए PNB टोल-फ्री नंबर 1800 180 2222 पर कॉल करें और फिर अपना पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस चेक करने के लिए, एक भाषा का चयन करें और IVR निर्देशों का पालन करें।
आशा करता हूँ इस पोस्ट आपको आपकी PNB अकाउंट बैलेंस चेक करने में मदद की। छोटा सा निवेदन, अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
बैंक से जुडी आर्टिकल:
Leave a Reply