क्या आप एसबीआई होम लोन स्टेटस ट्रैक करना चाहते है?
अगर आपने एसबीआई होम लोन के लिए अप्लाई किया है और आप अभी अपने एसबीआई होम लोन का स्टेटस जानना चाहते हैं, तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है। आज इस आर्टिकल में, मैं आपको बताऊंगा ऑनलाइन एसबीआई होम लोन स्टेटस ट्रैक कैसे करें।
- SBI Bank Statement Kaise Nikale
- एसबीआई (SBI) बैलेंस इन्क्वायरी टोल-फ्री नंबंर
- एसबीआई बैंक में आधार कार्ड लिंक कैसे करें
- SBI Account को एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में कैसे ट्रांसफर करें
- SBI Net Banking Online Registration Kaise Kare
तो चलिए शुरू करते है…
एसबीआई होम लोन स्टेटस ट्रैक कैसे करें?
- सबसे पहले एसबीआई की होम लोन वेबसाइट पर जाएं:- https://onlineapply.sbi.co.in/personal-banking/application-status
- वेबसाइट पर जाने के बाद फॉर्म में Track और Retail Loan आप्शन चुनें।
- इसके बाद फॉर्म में लोन रेफरेंस नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करके TRACK पर क्लिक करें।
- अब आप अपना Sbi Home Loan Status देख सकते हैं।
- अपना SBI Home loan जल्दी Approve करने के लिए आप आवश्यक डाक्यूमेंट्स अपलोड कर सकते हैं।
- Identity Proof – AAdhaar Card, PAN Card, Driving Licence, Passport.
- Residence Proof – Driving Licence, Electricity Bill, Passport, Ration Card, Rent Agreement, AAdhaar Card.
- Income Proof – Form16+Payslip, ITR+Payslip, Last 6 months Salary Account Bank Statement
- Employment Proof or Business Proof Documents.
इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया एसबीआई होम लोन स्टेटस कैसे चेक करें। छोटा सा निवेदन,अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
एसबीआई बैंक से जुडी आर्टिकल:
Leave a Reply