क्या आप इंस्टाग्राम पर किसी को खोज रहे है? आज इस आर्टिकल में मैं आपको इंस्टाग्राम पर किसी को भी खोजने के तीन अलग तरीकों के बारे में बताऊंगा।
इंस्टाग्राम पर लोगों को ढूंढना काफी आसान है। आपको बस सर्च बार पर जाना है और उनका नाम दर्ज करना है। लेकिन यदि आपके मित्र का नाम बहुत कॉमन है और आप उनका लास्ट नाम भी नहीं जानते हैं और आपको लगता कि आपका फ्रेंड आसानी से नहीं मिलेगा, तो उनके साथ जुड़ने के और भी कई तरीके हैं। आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा इंस्टाग्राम पर किसी को भी कैसे खोजें।
- Instagram Account Permanently delete कैसे करें
- इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ाएं
- इंस्टाग्राम रील्स वीडियो वायरल कैसे करे?
- इंस्टाग्राम डिलीट फोटो को वापस कैसे लाये
- Instagram Reels क्या है? और इसका इस्तेमाल कैसे करें?
- इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे छुपाएं
- Instagram पर किसी को Mute या Unfollow कैसे करें
कंटेंट की टॉपिक
Search का उपयोग करके Instagram पर किसी को कैसे खोजें
इंस्टाग्राम पर किसी को ढूंढने का सबसे आसान तरीका सर्च फंक्शन का इस्तेमाल करना। लेकिन आपको उनका नाम या इंस्टाग्राम यूजरनेम पता होना चाहिए। होम स्क्रीन में नीचे सर्च बटन पर क्लिक करें। इसके बाद टॉप सर्च फ़ील्ड में यूजर का नाम या यूजरनेम दर्ज करें।
Instagram पर Contact से किसी यूजर को कैसे खोजें
इस मैथड द्वारा Instagram पर लोगों को खोजने के लिए यूजर का नंबर आपके फ़ोन में सेव होना चाहिए। आप अपने contact लिस्ट को Instagram के साथ सिंक कर सकते हैं और फिर यूजर को आसानी से खोज सकते है।
ऐसा करने के लिए, अपने Instagram प्रोफ़ाइल पर जाकर मेनू बटन पर क्लिक करें। इसके बाद Settings पर क्लिक करें। फिर Follow and invite friends ऑप्शन पर टैप करें।

अब Follow contacts बटन पर क्लिक करें। अपने कॉन्टेक्ट को Instagram के साथ सिंक करने के लिए Allow पर क्लिक करें और ऐप को आपके डिवाइस की कॉन्टेक्ट लिस्ट को सिंक करने दें।
इंस्टाग्राम पर फेसबुक फ्रेंड्स कैसे खोजें
अपने Instagram प्रोफ़ाइल पर जाकर मेनू बटन पर क्लिक करें। इसके बाद Settings पर क्लिक करें। फिर Discover People ऑप्शन पर टैप करें।

आप अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट को फेसबुक अकाउंट से कनेक्ट कर सकते है। अब आपके फेसबुक फ्रेंड्स Instagram में दिखाई देने लगेंगे।
आज इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया इंस्टाग्राम पर किसी को कैसे ढूंढें। छोटा सा निवेदन अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई हो, तो इसे शेयर करना न भूलें।
Leave a Reply