बहुत से लोगो को पता नहीं है Saving और Current Account में क्या अंतर होता है? आज हर एक व्यक्ति जिसके पास बैंक अकाउंट हैं उन सभी को पता होना चाहिए की Current Account क्या होता है? अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है।
जब आप बैंक अकाउंट ओपन करने के लिए जाते है तो बैंक अकाउंट ओपन (Bank Account Open) करते वक्त फार्म में पूछा जाता है की आप किस टाइप का अकाउंट खोलना चाहते है। बैंक अपने यूजर को कई तरह की अकाउंट उपलब्ध कराती है इसलिए आपके लिए सबसे पहले यह जानना जरूरी है की सबसे अच्छा बैंक खाता कौन सा होता है? और इन सभी अकाउंट के क्या फायदे और नुकसान है तो चलिए शुरू करते है।
Saving Account क्या है ?
सेविंग अकाउंट (Saving Account) जिसे हम बचत खाता भी कहते है। जिसमे आप अपने बचाए हुए पैसो को थोडा थोडा करके जमा कर सकते है। यह बैंक खाता आम व्यक्ति के लिए अच्छा होता है। क्योंकि इस तरह के खाते में बैंक लोगो को ब्याज प्रदान करता है। अगर आप सेविंग अकाउंट खोलते है तो आपके द्वारा जमा किये गए पैसे पर बैंक सालाना 3% से लेकर 5% तक इंटरेस्ट देता है।
Current Account क्या है ?
करंट अकाउंट (Current Account) जिसे हम चालू खाता भी कहते है। यह एक Ongoing अकाउंट होता है। यह अकाउंट बिजनेस टाइप लोगो के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। इसका कारण यह है की करेंट अकाउंट में लेन-देन की कोई लिमिट नही होती है। आप जितनी बार चाहे अपने अकाउंट से पैसे की लेने देन कर सकते है।
जो लोग पैसे का लेन देन (transaction) बड़े पेमाने पे करते है। उनके लिए करेंट अकाउंट अच्छा होता है। लेकिन करंट अकाउंट का इस्तेमाल करने से बैंक आपको सालाना किसी भी तरह का इंटरेस्ट नहीं देता है।
Saving और Current Account में क्या अंतर है?
1. सेविंग अकाउंट इस्तेमाल करने से बैंक आपको सालाना ब्याज (interest) देता है। जबकि करेंट अकाउंट इस्तेमाल करने से आपको ब्याज नही मिलता है।
2. सेविंग अकाउंट में Transaction की लिमिट होती है। जबकि करेंट अकाउंट में Transaction की कोई लिमिट नही होती है।
3. सेविंग अकाउंट का इस्तेमाल सैलरी प्राप्त करने के लिए या फिर पैसे की बचत के उद्देश्य से करते है। जबकि करेंट अकाउंट को बिजनेस टाइप लोगो के लिए बनाया गया है।
4. सेविंग्स अकाउंट में आप अपने खाते से मौजूदा बैलेंस से ही पैसा निकाल सकते हैं। जबकि करंट अकाउंट में आप मौजूदा बैलेंस से ज्यादा पैसे निकाल सकते हैं।
5. सेविंग्स अकाउंट की तुलना में करंट अकाउंट में मिनिमम बैलेंस थोड़ा ज्यादा रखना पड़ता है।
6. करेंट अकाउंट में मैक्सिमम बैलेंस रखने की कोई लिमिट नहीं है लेकिन सेविंग्स अकाउंट में यह अनिवार्य नहीं है।
निष्कर्ष – आज आपने जाना Saving और Current Account में क्या अंतर है? अगर यह जानकारी आपके लिए मददगार रही हो और आपको कुछ नया जानने और सीखने को मिला हो तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करे। धन्यवाद…
आपको यह भी पढना चाहिए:
Leave a Reply