SBI Bank Ka CIF Number Kaise Pata Kare:- क्या आप अपने एसबीआई (SBI) बैंक अकाउंट का सीआईएफ नंबर (CIF Number) पता करना चाहते है? CIF number एक यूनिक नंबर होता है। हम जब किसी बैंक में अकाउंट खुलवाते है तब बैंक की तरफसे खाताधारक को अकाउंट नंबर के साथ एक यूनिक नंबर दिया जाता है।
इसमें डिजिटल फॉर्मेट में आवश्यक जानकारी जैसे ग्राहक का डिटेल्स, अकाउंट टाइप, अकाउंट बैलेंस, लोन आदि शामिल रहते हैं। कोई भी अपना CIF Number ऑनलाइन या ऑफलाइन विभिन्न तरीकों से निकाल सकता है।
आज इस आर्टिकल में मैं आपको आसान तरीके से बताऊंगा SBI बैंक का CIF Number कैसे पता करें।
तो चलिए शुरू करते है SBI Ka CIF Number Kaise Pata Kare…
कंटेंट की टॉपिक
सीआईएफ (CIF) नंबर क्या है
CIF का मतलब “Customer Information File” होता है। सीआईएफ नंबर बैंक के प्रत्येक ग्राहक के लिए एक यूनिक नंबर होता है। इसमें डिजिटल फॉर्मेट में खाताधारक के बारे में बहुमूल्य जानकारी होती है। सीआईएफ नंबर (CIF Number) बैंक को ग्राहक से संबंधित सभी जानकारी एक ही स्थान पर देखने में मदद करता है। इस यूनिक नंबर को विभिन्न बैंकों में अलग अलग नामों से जाना जाता है:
- कोटक महिंद्रा बैंक में इसे CRN (customer relationship number) कहा जाता है।
- ICICI, BOB, HDFC बैंक में इसे Customer ID के नाम से जाना जाता है।
- और SBI, Central Bank Of India (CBI) में इसे CIF number कहा जाता है।
SBI Bank Ka CIF Number Kaise Pata Kare
सीआईएफ नंबर (CIF Number) पता लगाने के कई सारे तरीके है। उन सबपर पर हम विस्तार से चर्चा करेंगे। यहाँ नीचे 5 आसान तरीके बताये गए सीआईएफ नंबर कैसे पता करें:
Passbook से SBI Bank Ka CIF Number Kaise Pata Kare
ग्राहक अपने पासबुक की मदद से आसानी से अपने एसबीआई बैंक अकाउंट का सीआईएफ नंबर मालूम कर सकते हैं। अपने बैंक पासबुक का पहला पेज ओपन करें। यहाँ आपको अकाउंट होल्डर का नाम, अकाउंट नंबर, पता और सीआईएफ नंबर दिखाई देगा।
Bank Branch में जाकर SBI Bank Ka CIF Number Kaise Pata Kare
इसके अलावा, आप अपने एसबीआई बैंक ब्रांच में जा सकते है और बैंक अधिकारी को अपना अकाउंट नंबर देकर अपना सीआईएफ नंबर प्राप्त कर सकते हैं। सीआईएफ नंबर पता करने के लिए यह तरीका भी अच्छा है लेकिन आपको इसके लिए बैंक ब्रांच में जाना होगा।
Customer Care Number में फ़ोन करके SBI Ka CIF Number Kaise Pata Kare
आप बैंक की कस्टमर केयर टोल-फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं और अपना SBI बैंक अकाउंट का सीआईएफ नंबर मालूम कर सकते है। लेकिन अपनी पहचान सत्यापित करने के लिए आपको अपनी अकाउंट की जानकारी शेयर करनी होगी।
Internet banking का उपयोग करके SBI Bank Ka CIF Number Kaise Pata Kare
यहाँ मैं एसबीआई की नेट बैंकिंग का उपयोग करके सीआईएफ नंबर निकालने के बारे में बताऊंगा। हालंकि अन्य बैंकों के लिए सीआईएफ नंबर पता करने की प्रोसेस भी समान है। नीचे स्टेप बताया गया है एसबीआई (SBI) बैंक का सीआईएफ (CFI) नंबर कैसे पता करें।
सबसे पहले onlinesbi.com वेब पोर्टल को ओपन करें और Username और Password डालकर लॉगिन करें। एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग में लॉग इन करने के बाद, Profile >> My Account & Profile पर क्लिक करें। फिर Select your Segment पर क्लिक करें, आपको अपने एसबीआई (SBI) बैंक का सीआईएफ नंबर दिखाई देगा।
इसके अलावा आप View Nomination & PAN Details आप्शन पर क्लिक करके भी अपने एसबीआई बैंक का सीआईएफ नंबर पता कर सकते है।
e-Statement से SBI Bank Ka CIF Number Kaise Pata Kare
सभी बैंक ई स्टेटमेंट निकालने की सुविधा प्रदान करते है। आप अपने एसबीआई बैंक अकाउंट का 1 महीने या 3 महीने कोई भी डेट रेंज सेलेक्ट करके अपनी e-Statement निकाल सकते है। e-Statement डाउनलोड होने के बाद इसे ओपन करें। इसमें आपको अकाउंट डिटेल्स के साथ सीआईएफ (CIF) नंबर भी दिखाई देगा।
FAQs
सीआईएफ नंबर क्या है और कितने नंबर का होता है?
एसबीआई सीआईएफ नंबर एक 11 अंकों का होता है जो बैंक द्वारा अपने प्रत्येक खाताधारक को दिया जाता है। इस नंबर में डिजिटल फॉर्मेट में खाताधारक की सारी बैंकिंग जानकारी मौजूद होती है।
SBI बैंक का CIF Number कैसे पता करें
आपका एसबीआई सीआईएफ नंबर पता करने के कई तरीके हैं:
- Passbook का उपयोग करके
- Bank Branch में जाकर
- Customer Care Number में फ़ोन करके
- Internet banking का उपयोग करके
- e-Statement का उपयोग करके
सेंट्रल बैंक का सीआईएफ नंबर कैसे निकाले
जैसे मैंने उपर एसबीआई (SBI) सीआईएफ नंबर पता करने के तरीकों के बारे में बताया ठीक वही तरीका उयोग करके आप किसी भी बैंक का या सेंट्रल बैंक का सीआईएफ नंबर पता कर सकते है।
अगर सीआईएफ नंबर Invalid दिखा रहा है, तो क्या करें
यदि आपका सीआईएफ नंबर invalid दिखाई दे रहा है, तो आप फोटो पहचान प्रमाण और पासबुक के साथ बैंक ब्रांच में जा सकते हैं। सिक्यूरिटी के हिसाब से बैंक कर्मचारी आपकी पहचान की पुष्टि करने के लिए आपकी पासबुक और पहचान प्रमाण मांगेगा।
आशा करता हूँ आपको पता चल गया है SBI Bank Ka CIF Number Kaise Pata Kare, छोटा सा निवेदन,अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
SBI बैंकिंग से जुड़ी आर्टिकल:
- SBI Me Aadhar Link Kaise Kare
- SBI Me Balance Check Karne Ka Number
- SBI Net Banking Kaise Chalu Kare
- SBI Net Banking Profile Password Reset Kaise Kare
- SBI Ka SMS Se Balance Kaise Check Kare
- SBI Account Me Mobile Number Kaise Change Kare
- SBI Bank Ka CIF Number Kaise Pata Kare
- SBI ATM Card Ka Pin Kaise Banaye
- SBI KYC Form Kaise Bhare
- SBI Bank Statement Kaise Nikale
- SBI ATM Card Block Kaise Kare
Leave a Reply